दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रजनीकांत के 'हुकुम' से भी धमाकेदार होगा जूनियर NTR की 'देवरा पार्ट 1' का पहला सॉन्ग 'फियर', इस दिन होगा रिलीज - Devara Part 1 First Song Fear - DEVARA PART 1 FIRST SONG FEAR

Devara Part 1 First Song Fear : जूनियर एनटीआर अपने बर्थडे से पहले अपनी फिल्म देवरा पार्ट 1 से फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. एक्टर के बर्थडे से पहले फिल्म देवरा का पहला गाना फियर जाने कब रिलीज होने जा रहा है.

Devara Part 1 First Song Fear
'देवरा पार्ट 1' का पहला सॉन्ग 'फियर' (Karan Johar Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 9:49 AM IST

Updated : May 16, 2024, 10:19 AM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का बर्थडे आ रहा है. इधर, जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच एक्साइटमेंट की लहर बढ़ती जा रही है. जूनियर एनटीआर का बर्थडे आगामी 20 मई को है और इससे पहले आरआरआर स्टार अपने फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. दरअसल, एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा पार्ट 1 का पहला गाना रिलीज होने जा रहा है. एक्टर के बर्थडे से पहले फैंस को यह तोहफा मिलने जा रहा है. आइए जानते हैं कब रिलीज हो रहा है एक्टर की फिल्म देवरा पार्ट का पहला गाना.

देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन कोराताला ने किया है. फिल्म देवरा पार्ट 1 को लेकर एनटीआर के फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है, क्योंकि साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर के बाद एक्टर को किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है. एनटीआर अब देवरा पार्ट 1 से अपने फैंस के बीच थिएटर्स में उतर रहे हैं.

कब रिलीज होगा गाना ?

जूनियर एनटीआर आगामी 20 मई को 41 साल के होने जा रहे हैं. इससे पहले 19 मई के देवरा पार्ट 1 के मेकर्स फिल्म का पहला गाना फियर रिलीज करने जा रहे हैं. इसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. वहीं, फिल्म के मेकर्स ने कहा है कि सॉन्ग फियर थलाइवा रजानीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर के सुपरहिट सॉन्ग हुकुम से भी दमदार होगा. बता दें, सॉन्ग हुकुम को भी अनिरुद्ध ने ही कंपोज किया था. फिल्म देवरा पार्ट 1 की रिलीज डेट की बात करें तो यह 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :


Last Updated : May 16, 2024, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details