हैदराबाद: जूनियर एनटीआर की नई फिल्म देवरा पार्ट 1 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो चुके है. फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 466 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं भारत में 250 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है.
देवरा ने दूसरे वीकेंड में अच्छा परफॉर्म किया. फिल्म 27 सितंबर को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है. फिल्म के तेलुगु वर्जन को उम्मीद से ज्यादा कमाई हुई है, हालांकि, फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 80 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी, लेकिन पहले दिन के बाद इसकी कमाई में धीरे-धीरे गिरावट आई. लेकिन दूसरा वीकेंड शुरू होते ही फिल्म ने फिर स्पीड पकड़ी और बीते रविवार तक 243.1 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही हैं. उम्मीद दी की फिल्म सोमवार को 250 करोड़ रुपये कमा लेगी है. लेकिन ऐसा करने से यह चूक गई.