मुंबई:कबीर सिंह में अपने खतरनाक और टॉक्सिक अवतार से लोगों को चौंकाने वाले शाहिद कपूर एक फिर से मास एक्शन फिल्म देवा से धमाल मचाने आ रहे हैं. देवा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और उम्मीद के मुताबिक शाहिद की फिल्म का यह ट्रेलर धमाकेदार है. ट्रेलर में शाहिद अपने दुश्मनों को चुन-चुन कर मारा. ट्रेलर में शाहिद एक पुलिस ऑफिसर होते हैं लेकिन लॉ एंड आर्डर अपने हिसाब से चलाते हैं. शाहिद एक बार फिर एक निडर, गुस्सैल और खतरनाक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
ऐसा है शाहिद का किरदार
शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवा के मेकर्स ने शुक्रवार को इसका ट्रेलर जारी रिलीज कर दिया. 2 मिनट 19 सेकंड से ज्यादा के इस वीडियो में शाहिद को एक पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है जिसके अंदर खूब गुस्सा भरा हुआ है. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े शाहिद के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. इसे जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स ने मिलकर बनाया है.
क्या है ट्रेलर में?
ट्रेलर की शुरुआत गुस्से में शाहिद के किसी करीबी की हत्या का बदला लेने के मूड से होती है. वह कहते हैं, 'उन्होंने हमारे फंक्शन में घुसकर, हमारे भाई पर गोली चलाई और उसे मार दिया. अब हमारी बारी है, अब घुसने की, हर उस गली में, सिस्टम में, एरिया में जिसको हमने खुल्ला छोड़ा हुआ है और इस बार मुझे पूरी आजादी चाहिए.
ट्रेलर के अगले कुछ फ्रेम में शाहिद कपूर गुंडों की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई देते हैं. बीच में एक वॉयसओवर कहता है, 'यह गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए'. जिसके बाद एक पुलिस ऑफिसर शाहिद से कहते हैं, 'तुम्हारे बारे में आर्टिकल छपा है, पुलिस या माफिया?'. जिस पर शाहिद जवाब देते हैं, 'मैं माफिया हू'.
शाहिद के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत जैसे कलाकार हैं. बॉबी-संजय और हुसैन दलाल द्वारा लिखित यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 2024 में रिलीज हुई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद शाहिद देवा से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. यह पूजा हेगड़े के साथ उनका पहला कोलेबोरेशन होगा. रोशन एंड्रयूज को पृथ्वीराज की मुंबई पुलिस, मोहनलाल की उदयानु थारम और दुलकर स्लैलमैन की सैल्यूट जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.