दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दशहरा पर बॉक्स ऑफिस क्लेश से डरे 'देवा' के मेकर्स, अब इस दिन रिलीज होगी शाहिद कपूर की फिल्म - Deva New Release Date - DEVA NEW RELEASE DATE

Deva New Release Date : शाहिद कपूर की फिल्म देवा की आज रिलीज डेट बदल गई है. फिल्म पहले दशहरा 2024 पर आलिया भट्ट, रजनीकांत, सूर्या और राजकुमार की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर क्लेश करने जा रही थी. जानिए अब कब रिलीज होगी शाहिद कपूर की फिल्म.

Deva gets new release date
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor- INSTAGRAM)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 12:17 PM IST

मुंबई :शाहिद कपूर और साउथ हसीना पूजा हेगड़े स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' की रिलीज डेट बदल गई है. आज 19 जुलाई को देवा के मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट जारी की है. शाहिद कपूर की यह फिल्म पहले 11 अक्टूबर 2024 को (दशहरा के मौके पर) रिलीज होने जा रही थी. इस मौके पर रजनीकांत की वेट्टैयन और आलिया भट्ट की जिगरा समेत और दो फिल्में रिलीज होगी. ऐसे में देवा के मेकर्स का इन दो बड़े स्टार्स से बॉक्स ऑफिस पर पंगा लेने का कोई इरादा नहीं है. इसलिए फिल्म देवा की रिलीज डेट का बदल डाला है. मेकर्स ने एक फिल्म से शाहिद कपूर का एक शानदार और दमदार फोटो भी शेयर किया है. अब फिल्म कब रिलीज होगी यहां जानें.

'देवा' के बारे में

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा जी-स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है. फिल्म को रोशन एंड्यूज डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. फिल्म में शाहिद और पूजा के अलावा पवेल गुलाटी और कुब्रा सैत अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म देवा को बॉबी और संजय ने मिलकर लिखा है. फिल्म का एलान मई 2023 में हुआ था. वहीं, फिल्म जुलाई 2024 से पहले ही शूट हो चुकी है. फिल्म में हसबैंड-वाइफ की म्यूजिक कंपोजर जोड़ी (सचेत और परंपरा) म्यूजिक देंगे. देवा की सिनेमैटोग्राफी अमित रॉय ने की है और फिल्म को ए श्रीकर प्रसाद ने एडिट किया है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म देवा पहले दशहरा (2024) के मौके पर रिलीज होने जा रही थी और अब फिल्म वैलेंटाइन डे (14 फरवरी 2025) के रोमांटिक मौके पर रिलीज होगी. बता दें, 10 अक्टूबर को सूर्या की कंगुवा और रजनीकांत की वेट्टैय्यन रिलीज होगी. वहीं, 11 अक्टूबर को आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

'देवा' के सेट पर शाहिद कपूर की वापसी, 'कबीर सिंह' ने फोटो शेयर कर दिखाई खास झलक


'कंगुवा' की रिलीज डेट आउट, दशहरा पर इन 4 फिल्मों से होगी साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म की टक्कर - Kanguva Release Date Out


ABOUT THE AUTHOR

...view details