हैदराबाद:आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर स्वामी के लड्डू बनाने में मिलावटी घी के इस्तेमाल की बात सामने आने के बाद इस महीने की 22 तारीख से प्रायश्चित शुरू कर दिया है. इसी बीच उन्होंने हाल ही में विजयवाड़ा के कनकदुर्गा अम्मावरी का दौरा किया. कनकदुर्गा मंदिर में शुद्धिकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, प्रायश्चित्त दीक्षा 2 अक्टूबर को तिरुमाला में खत्म होगी. जिसमें 1अक्टूबर को तिरुपति पहुंचकर और तिरुमाला पहुंचने के लिए अलीपिरी सीढ़ी से चलना होगा. 2 तारीख की सुबह भगवान के दर्शन करने के बाद प्रायश्चित खत्म हो जाएगा.
प्रसाद में मिलावट पर क्या बोले पवन कल्याण
कनक दुर्गा मंदिर में शुद्धिकरण कार्यक्रम करते हुए पवन कल्याण ने तिरुमाला में कहा कि आपका मोती थिरुमाला श्रीवारी लड्डू महाप्रसाद माना जाता है. उन्होंने कहा कि उन्हें चिंता है कि प्रसाद में भी मिलावट होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस स्तर पर मिलावट हो रही है. प्रसाद में हो रही मिलावट के चलते पवन कल्याण ने विरोध जताते हुए कहा कि जगन उन लोगों का बचाव करेंगे जिन्होंने गलतियां की हैं.