दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

T-Series से छिन गया 'आशिकी' टाइटल, अब नहीं बना पाएगी इस फ्रेंचाइजी की फिल्म, मुकेश भट्ट ने जताई खुशी - Mukesh Bhatt - MUKESH BHATT

मुकेश ने अपनी आशिकी फ्रेंचाइजी के इस्तेमाल को लेकर दिल्ली होईकोर्ट में अर्जी डाली थी. जिस पर कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए किसी के भी द्वारा इसके नाम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.

Mukesh Bhatt
मुकेश भट्ट (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 5, 2024, 4:34 PM IST

मुंबई: मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन में बनी फिल्म आशिकी 1990 की सुपरहिट फिल्म थी. जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया था. वहीं फिल्म के गाने हर किसी की जुबान पर चढ़े हुए थे जो आज भी उतने ही पसंद किए जाते हैं. जिसके बाद उन्होंने 2013 में आशिकी 2 भी बनाई. अब हाल ही में आशिकी 3 बनने की भी खबरें सामने आईं जिसमें कार्तिक आर्यन के लीड रोल करने वाले हैं. उसके पहले ही मुकेश भट्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दी कि कोई ओर व्यक्ति या प्रोडक्शन उनकी इस फ्रेंचाइजी के नाम का इस्तेमाल ना करे जिस पर अब कोर्ट का फैसला आ गया.

आशिकी टाइटल के इस्तेमाल पर कोर्ट ने लगाई रोक

मुकेश की इस अर्जी पर कोर्ट ने फैसला उनके पक्ष में ही सुनाया है. कोर्ट ने टी सीरीज और अन्य प्रोडक्शन पर आशिकी टाइटल का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. अब टी सीरीज अपने किसी भी प्रोजेक्ट में इस फ्रेंचाइजी के नाम का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. वह ये है आशिकी और तुम ही हो मेरी आशिकी जैसे टाइटल भी बना सकता है. हाल ही में जस्टिस संजीव नरूला ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि 'आशिकी' टाइटल सिर्फ एक मौके पर इस्तेमाल नहीं है बल्कि ये एक जानी-मानी फ्रेंचाइजी है.

मुकेश ने जाहिर की खुशी

कोर्ट का फैसला मुकेश के पक्ष में आने के बाद उन्होंने मीडिया से इस बारे में बातचीत की है. उन्होंने कहा- जब हमने 1990 में आशिकी शुरू की उस वक्त न्यूकमर्स, न्यू म्जयूक डायरेक्टर्स और न्यू सिंगर्स फिल्म का हिस्सा बने जो आगे जाकर एक हिट बनी. वहीं इसके रिलीज होने के 21 साल बाद हमने आशिकी 2 बनाई जिसमें फिर से न्यू कमर्स, न्यू म्यूजिक डायरेक्टर्स और न्यू सिंगर्स आए और फिर से हमने एक हिट फिल्म दी. लेकिन फिर भी कई लोगों ने शिकायत की कि हम वो म्यूजिक और स्टोरी नहीं दे पाए जो हमने आशिकी में दी थी. इसीलिए मैंने फैसला लिया कि आशिकी 3 के साथ ऐसा ना हो. मुझे लगा कि जिस शिद्दत से हमने दोनों फिल्में बनाई उतनी मेहनत या शिद्दत इसमें नहीं लग रही है. हमे एक अच्छी फिल्म बनानी है ना कि इसे कोई प्रोजेक्ट समझना है. अच्छी फिल्म, अच्था म्यूजिक ही हमें रिजल्ट देगा. मुझे लगा कि अनजाने में भूषण इस फ्रेंचाइजी को मार रहा है इसीलिए मुझे ये कदम उठाना पड़ा.

उन्होंने कहा-मुझे कानूनी लड़ाई लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं लेकिन फ्रेंचाइजी को बचाने के लिए मुझे ये करना पड़ा और मैं शुक्रगुजार हूं कि न्यायपालिका ने आशिकी को एक फ्रेंचाइजी के रूप में बचा लिया. जब मेरी आशिकी 3 बनेगी तो वो बाकी दोनों फिल्मों से बड़ी हिट होगी. उसका म्यूजिक भी ब्लॉकबस्टर होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details