दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

4 एक्ट्रेस के नाम रहा साल 2024, बॉलीवुड से साउथ तक इन हसीनाओं की फिल्मों ने 500 करोड़ी क्लब में ली एंट्री - 500CR CLUB MOVIES

2024 में कमाई के कई रिकॉर्ड्स जरूर टूटे. वहीं, इस साल 500 करोड़ी क्लब में इन एक्ट्रेस की फिल्मों ने एंट्री ली है.

00CR CLUB MOVIES
इंडियन एक्ट्रेस (Teaser Screengrab)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 30, 2024, 12:28 PM IST

हैदराबाद:साल 2024 की अब दो दिन बाद खत्म होने जा रहा है. वहीं, एंटरटेनमेंट के लिहाज से साल 2024 बेहद खास रहा है और मौजूदा साल में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बने तो कई टूटे भी. वहीं, साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म पुष्पा 2 साबित हुई है. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 द रूल से बीते 25 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रहे हैं. मौजूदा साल में दो फिल्मों ने 1000 करोड़ तो तीन फिल्मों ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. वहीं, मौजुदा साल में सिर्फ इन तीन हीरोइन की फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ी क्लब में एंट्री ली है.

श्रद्धा कपूर

बता दें, 14 अगस्त को रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. स्त्री 2 साल 2024 की पहली 500 करोड़ी फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ और वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. स्त्री 2 ने अपनी कमाई से शाहरुख खान की फिल्म जवान के भी कई रिकॉर्ड तोड़े थे. साल 2024 में हिंदी सिनेमा से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म स्त्री 2 ही है. इसके बाद भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन और शैतान हैं, जो 500 करोड़ रुपये कमाने से चूकी हैं

दीपिका पादुकोण

साल 2024 की पहले तेलुगू हिट फिल्म कल्कि 2898 एडी है, जिसने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी नजर आई थीं. ऐसे में साल 2024 में दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी के खाते में 500 करोड़ी फिल्में ए़ड हो चुकी हैं. बता दें, नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में थे. बता दें, बीते साल दीपिका पादुकोण के खाते में दो 500 करोड़ फिल्में पठान और जवान आई थीं.

रश्मिका मंदाना

साल 2024 में 500 करोड़ी क्लब में एंट्री लेने वाली तीसरी फिल्म पुष्पा 2 है, जो बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 ने भारत में भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड फिल्म 1800 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है. वहीं, रश्मिका मंदाना की यह दूसरी 500 करोड़ी फिल्म है. इससे पहले साल 2023 में रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ने 500 करोड़ी क्लब में एंट्री ली थी.

ये भी पढे़ं :

चौथे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई कर 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 'स्त्री 2' को छोड़ा पीछे -

सुपर संडे: 'पुष्पा 2' के तूफान में उड़ी 'बेबी जॉन', वीकेंड पर 30 करोड़ भी पार नहीं कर पाई वरुण धवन की फिल्म -

199 में से हिट हुईं सिर्फ 26 फिल्में, 2024 में इस साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हुआ 700 करोड़ का घाटा - MALAYALAM CINEMA LOSS

ABOUT THE AUTHOR

...view details