दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के दूसरे दिन 'दीपवीर' ने धांसू मूव्स के साथ स्टेज पर लगाई आग, देखें डांडिया की खास झलक - अनंत राधिका प्री वेडिंग दूसरा दिन

Deepika Ranveer Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी के दूसरे दिन दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ 'गल्लां गूड़ियां' गाने पर जमकर डांस की. बॉलीवुड के इस पावरपैक कपल के धांसू डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Mar 3, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 2:50 PM IST

जामनगर (गुजरात):अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन मशहूर हस्तियों की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. माता-पिता बनने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 'गल्लां गूड़ियां' गाने पर थिरकते नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने डांडिया मूव्स भी दिखाए.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की दूसरी रात के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. एक वीडियो में रणवीर अपनी पत्नी से डांस फ्लोर पर उनके साथ चलने के लिए कहते हैं. फिर, दोनों रणबीर के गाने 'दिल धड़कने दो' के गाने 'गल्लां गूड़ियां' पर थिरकते हैं. 'बाजीराव मस्तानी' को प्री-वेडिंग बैश के हिस्से के रूप में आनंद लेते और डांडिया खेलते हुए भी देखा गया.

होने वाली मां दीपिका गोल्डन और ब्लैक कलर कलर के लहंगा में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने चोकर और स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने थे. उसने अपने बालों को जूड़े में बांध रखा था. दूसरी ओर, रणवीर इस ग्रैंड पार्टी में ब्लैंक और ब्लू कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे.

यह पावर कपल माता-पिता बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. 'दीपवीर' अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. गुरुवार को दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की. अनाउंसमेंट इमेज में बच्चे के कपड़े, जूते और चंचल चीजें शामिल थीं. इसमें दीपिका की डिलीवरी की तारीख, 'सितंबर 2024' का बताया है.

छह साल तक डेटिंग करने के बाद रणवीर-दीपिका ने 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की. उनकी पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के सेट पर हुई थी और बाद में उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में भी अभिनय किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 3, 2024, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details