जामनगर (गुजरात):अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन मशहूर हस्तियों की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. माता-पिता बनने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 'गल्लां गूड़ियां' गाने पर थिरकते नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने डांडिया मूव्स भी दिखाए.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की दूसरी रात के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. एक वीडियो में रणवीर अपनी पत्नी से डांस फ्लोर पर उनके साथ चलने के लिए कहते हैं. फिर, दोनों रणबीर के गाने 'दिल धड़कने दो' के गाने 'गल्लां गूड़ियां' पर थिरकते हैं. 'बाजीराव मस्तानी' को प्री-वेडिंग बैश के हिस्से के रूप में आनंद लेते और डांडिया खेलते हुए भी देखा गया.
होने वाली मां दीपिका गोल्डन और ब्लैक कलर कलर के लहंगा में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने चोकर और स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने थे. उसने अपने बालों को जूड़े में बांध रखा था. दूसरी ओर, रणवीर इस ग्रैंड पार्टी में ब्लैंक और ब्लू कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे.