WATCH: जब 'फाइटर' के स्पेशल स्क्रीनिंग पर दीपिका पादुकोण पहुंचीं पैपराजी के बीच, बोले पैप्स- ओन्ली क्वीन ऑफ... - दीपिका पादुकोण फाइटर
Deepika Padukone Poses with Paps: 'फाइटर' के स्पेशल स्क्रीनिंग इवेंट से दीपिका पादुकोण के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एक्ट्रेस को पैप्स के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. देखें वायरल वीडियो...
मुंबई: दीपिका पादुकोण वह लेटेस्ट रिलीज 'फाइटर' के साथ एक और पावरफुल इम्पैक्ट डालने के लिए तैयार है. दीपिका, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर स्टारर फिल्म आज, 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. बुधवार रात सितारों से सजी स्क्रीनिंग के बाद, मेकर्स ने गुरुवार को एक और स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया. स्क्रीनिंग में जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा वह थी पैपराजी के साथ दीपिका की बातें.
गुरुवार के फाइटर की स्पेशल स्क्रीनिंग से दीपिका के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. एक वीडियो में एक्ट्रेस को पैपराजी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. पैप्स और दीपिका ने प्यारी स्माइल के साथ कैमरे को पोज दिया. इस दौरान पैप्स और एक्ट्रेस के बीच खट्टी-मिट्ठी बातचीत की भी झलक देखी गई.
इस दौरान किसी पैप्स को 'ओन्ली क्वीन ऑफ बॉलीवुड' कहते हुए सुना गया. यह सुनकर एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान मुस्कान आ गई. जब वह बाद में जा रही थी, तो कुछ पैपराजी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "दीपिका जी, पिक्चर बहुत बढ़िया है.' इस पर दीपिका मुस्कुराई और उनके प्रति आभार व्यक्त की.
सिद्धार्थ आनंद की नई फिल्म फाइटर आज, 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में दीपिका के अलावा ऋतिक रोशन और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ 'मिन्नी' का किरदार निभाया है. जबकि ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ 'पैटी' और अनिल कपूर ने ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ 'रॉकी' की भूमिका निभाई है. अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और तलत अजीज भी को-स्टार के तौर पर दिखे हैं.