बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

बिहार के बेटे को श्रद्धांजलि, सुशांत सिंह राजपूत चौक पर पहुंचे फैंस, ऐसे किया याद - SUSHANT SINGH DEATH ANNIVERSARY - SUSHANT SINGH DEATH ANNIVERSARY

SUSHANT SINGH RAJPUT: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज चौथी पुण्यतिथि है. एक्टर को गए हुए आज चार साल हो गए हैं लेकिन उनके चाहने वालों के दिल में उनके लिए आज भी उतना ही प्यार देखने को मिलता है. बिहार के सहरसा में एक्टर का गांव है और पूर्णिया के एक चौक का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है. आज भी इस चौक पर उनके फैंस उन्हें पुण्यतिथि पर याद करने जरूर आते हैं. आगे पढे़ं पूरी खबर.

SUSHANT SINGH DEATH ANNIVERSARY
सुशांत सिंह राजपूत की चौथी पुण्यतिथि (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 2:58 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की चौथी पुण्यतिथि (ETV Bharat)

पूर्णिया: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज चौथी पुण्यतिथि है. वो बिहार के पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के मल्टिहा गांव के रहने वाले थे. छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने फिल्मी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी. 2020 में सुशांत सिंह के द्वारा सुसाइड करने की बात सामने आई थी, जिससे उनके परिजन से लेकर सभी चाहने वालों को झटका लगा था. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.

पूर्णिया में फैंस की है कुछ डिमांड:पूर्णिया में सुशांत सिंह राजपूत चौक आज बस नाम मात्र नजर आ रहा है. इसे लेकर स्थानीय युवा कहते हैं कि उनके नाम पर कम से कम एक प्रतिमा लगानी चाहिए और एक स्मार्क भी बनाना चाहिए. सुशांत सिंह राजपूत के फैन शिवम ने कहा कि "जिसने जिंदगी से लड़ना सिखाया उसने, पर वो खुद जिंदगी की लड़ाई हार गए. कभी उम्मीद नहीं थी की सुशांत अपनी लाइफ में ऐसा कदम उठाएंगे."

सुशांत सिंह राजपूत के फैन (ETV Bharat)

सुशांत के नाम पर पड़ा चौक का नाम: आज 14 जून 2024 है और सुशांत सिंह राजपूत को गए हुए चार साल हो गए हैं. आज के दिन ही चार साल पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जिसके बाद उनके परिजन का कहना था कि उनकी हत्या की गई है और जिसकी जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही थी. वहीं सुशांत सिंह की मौत के बाद 2024 में उनकी याद में पूर्णिया नगर निगम की मेयर सविता सिंह ने फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक रखा था. आज भी इस चौक पर सुशांत को याद करने के लिए उनके फैंस इकट्ठा होते हैं.

एक्टर के नाम पर रखा गया सड़क का नाम: वहीं पूर्णिया के मधुबनी चौक से माता स्थान चौक जाने वाली सड़क का नाम भी सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा गया. बता दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में मिला था. उस समय मुंबई पुलिस ने सुशांत के निधन का कारण सुसाइड बताया था लेकिन सुशांत की फैमिली ने कहा था कि उनका मर्डर हुआ है या फिर सुशांत को ऐसा करने पर मजबूर किया गया है.

टेलीविजन से की थी शुरूआत: सरकार ने सुशांत का केस सीबीआई को सौंपा था, सीबीआई इस की जांच कर ही रही थी कि ये केस एनबीसी की तरफ मुड़ गया. इसके बाद सबूत के आधार पर एनबीसी ने कई सेलिब्रिटी से पूछताछ की. यह केस अभी तक रहस्य बना हुआ है. आज भी सुशांत के फैंस उनके आत्महत्या करने की बात से इनकार करते हैं. बता दें कि सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिक से की थी. उनका पहला शो स्टार प्लस पर रोमांटिक ड्रामा 'किस देश में है मेरा दिल' 2008 में आया था. सुशांत ने धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाया. 2016 में फिल्म एमएस धोनी से उन्हें एक अलग पहचान मिली.

ये भी पढ़ें-

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस खुश हो जाओ, एक्टर की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का आ रहा दूसरा पार्ट - Dil Bechara 2

सुशांत सिंह राजपूत की चौथी पुण्यतिथि से पहले केदारनाथ पहुंची बहन श्वेता सिंह, भाई की याद में लिखा ये इमोशनल पोस्ट - Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हुईं अदा शर्मा, व्हाइट वॉश से बदल दिया मकान का पूरा नक्शा - Adah Sharma

ABOUT THE AUTHOR

...view details