पूर्णिया: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज चौथी पुण्यतिथि है. वो बिहार के पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के मल्टिहा गांव के रहने वाले थे. छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने फिल्मी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी. 2020 में सुशांत सिंह के द्वारा सुसाइड करने की बात सामने आई थी, जिससे उनके परिजन से लेकर सभी चाहने वालों को झटका लगा था. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
पूर्णिया में फैंस की है कुछ डिमांड:पूर्णिया में सुशांत सिंह राजपूत चौक आज बस नाम मात्र नजर आ रहा है. इसे लेकर स्थानीय युवा कहते हैं कि उनके नाम पर कम से कम एक प्रतिमा लगानी चाहिए और एक स्मार्क भी बनाना चाहिए. सुशांत सिंह राजपूत के फैन शिवम ने कहा कि "जिसने जिंदगी से लड़ना सिखाया उसने, पर वो खुद जिंदगी की लड़ाई हार गए. कभी उम्मीद नहीं थी की सुशांत अपनी लाइफ में ऐसा कदम उठाएंगे."
सुशांत के नाम पर पड़ा चौक का नाम: आज 14 जून 2024 है और सुशांत सिंह राजपूत को गए हुए चार साल हो गए हैं. आज के दिन ही चार साल पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जिसके बाद उनके परिजन का कहना था कि उनकी हत्या की गई है और जिसकी जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही थी. वहीं सुशांत सिंह की मौत के बाद 2024 में उनकी याद में पूर्णिया नगर निगम की मेयर सविता सिंह ने फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक रखा था. आज भी इस चौक पर सुशांत को याद करने के लिए उनके फैंस इकट्ठा होते हैं.
एक्टर के नाम पर रखा गया सड़क का नाम: वहीं पूर्णिया के मधुबनी चौक से माता स्थान चौक जाने वाली सड़क का नाम भी सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा गया. बता दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में मिला था. उस समय मुंबई पुलिस ने सुशांत के निधन का कारण सुसाइड बताया था लेकिन सुशांत की फैमिली ने कहा था कि उनका मर्डर हुआ है या फिर सुशांत को ऐसा करने पर मजबूर किया गया है.