दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

भारत के मोस्ट सब्सक्राइबर्स यूट्यूबर एक्टर्स और चैनल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो तोड़ पाएंगे इनका रिकॉर्ड? - Most Subscribers YouTube Channels - MOST SUBSCRIBERS YOUTUBE CHANNELS

5 Most Subscribers YouTube Entertainment Channels : दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर दस्तक देते ही तहलका मचा दिया है. खबर लिखने तक रोनाल्डो के 18 घंटों में 15.5 मिलियन से सब्सक्राइबर्स हो गये हैं. क्या रोनाल्डो भारत के 5 मोस्ट सब्सक्राइबर्स एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं. यहां जानें

Cristiano Ronaldo
5 मोस्ट सब्सक्राइबर्स एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 22, 2024, 1:57 PM IST

हैदराबाद :पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है. रोनाल्डो ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बच्चों संग एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. वहीं, रोनाल्डो ने यूट्यूब पर आते ही धमाका मचा दिया है. रोनाल्डो ने महज 90 मिनट में यूट्यूब पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स बटोर लिए हैं. वहीं, खबर लिखने तक क्रिस्टियानों के यूट्यूब चैनल UR.Cristiano के 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. रोनाल्डो को चैनल बनाए अभी 18 घंटे हो गये हैं. आइए जानते हैं यूट्यूब पर इंडिया में सबसे ज्यादा किसके सब्सक्राइबर्स हैं.

यूट्यूब पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स अमरेकिन यूट्यूबर जेम्स स्टीफन डॉनाल्डसन उर्फ 'मिस्टर बीस्ट' के हैं. मिस्टर बीस्ट अपनी हाई-प्रोडक्शन वीडियो के लिए जाने जाते हैं. मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर सबसे ज्यादा 310 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उनके 60 मिलियन और एक्स (पहले ट्विटर) पर 30.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, अब देखना होगा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस रिकॉर्ड को कितने समये में तोड़ते हैं.

टी-सीरीज - 272 मिलियन

बता दें, 140 करोड़ की आबादी वाले विकासशील देश भारत में फिल्म और म्यूजिक प्रोड्क्शन कंपनी टी-सीरीज के यूटब्यूब पर सबसे ज्यादा 272 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. टी-सीरीज ने हाल ही में यह आंकड़ा पार किया है.

भारत में टॉप 5 मोस्ट सब्सक्राइबर्स यूट्यूब चैनल

टी-सीरीज - 272 मिलियन (एंटरटेनमेंट)

सेट इंडिया - 176 मिलियन (एंटरटेनमेंट)

जी म्यूजिक कंपनी- 109 मिलियन (एंटरटेनमेंट)

गोल्डमाइंस- 99.2 मिलियन (एंटरटेनमेंट)

सोनी सब- 94.9 मिलियन (एंटरटेनमेंट)

टॉप एंटरटेनर एक्टर यूट्यूबर

अजय नागर (कैरी मिनाटी) (43.1मिलियन) एक्टर और कंटेंट क्रिएटर

आशीष चंचलानी (30.4 मिलियन) एक्टर और कंटेंट क्रिएटर

भुवन बाम (बीबी की वाइन्स) (26. 4 मिलियन) एक्टर, कंटेंट क्रिएटर

अमित भड़ाना (24.5 मिलियन) एक्टर, कंटेंट क्रिएटर

बिलाल शेख (एमिवे बंटई) (21.5 मिलियन) रैपर, सिंगर, सॉन्गराइटर

हर्ष बेनिवाल (16 मिलियन), यूट्यूबर, एक्टर, कॉमेडियन.

इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो दुनिया में सबसे आगे

बता दें, क्रिस्टियानो के इंस्टाग्राम पर दुनिया में सबसे ज्यादा 636 मिलियन और एक्स (पहले ट्विटर) पर 112.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बता दें, रोनाल्डो एक्स पर इसके मालिक एलन मस्क (195 मिलियन) और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (131.7 मिलियन) के बाद मोस्ट फॉलोअर्स की रेस में तीसरे नंबर पर हैं. भारत में एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (101.1 मिलियन) के हैं. वहीं, भारत में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के सबसे ज्यादा 271 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं और वहीं, एक्स पर 64.6 मिलियन फॉलओर्स हैं.

सिनेमा में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स प्रियंका चोपड़ा 91.8, श्रद्धा कपूर- 91.6, नरेंद्र मोदी- 91.3, आलिया भट्ट- 85.1 मिलियन, कैटरीना कैफ- 80.4 मिलियन, दीपिका पादुकोण- 79.8 मिलियन हैं.

ये भी पढे़ं :

'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', फॉलोअर्स की रेस में श्रद्धा कपूर ने PM मोदी को छोड़ा पीछे, अब प्रियंका चोपड़ा की बारी - Shraddha Kapoor Instagram Followers


ABOUT THE AUTHOR

...view details