दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म के फैन हुए वीरेंद्र सहवाग, सुनाई 'चंदू चैंपियन' के असली हीरो की अनटोल्ड स्टोरी - Kartik Aaryan Chandu Champion - KARTIK AARYAN CHANDU CHAMPION

Kartik Aaryan's Chandu Champion: क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की तारीफ की. यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और फैंस से काफी प्यार मिला है.

Virender Sehwag-Kartik Aaryan
'चंदू चैंपियन'- कार्तिक आर्यन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 9:06 AM IST

मुंबई: कबीर खान की निर्देशित कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही सिनेमाघरों में औसत कारोबार कर रही है. हालांकि, कार्तिक को उनके अभिनय के लिए काफी वाहवाही मिल रही हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी एक्टर और फिल्म की तारीफ की है.

फिल्म को मिल रही प्रशंसा के बीच, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी फिल्म को प्यार दिया है. क्रिकेटर ने एक इंटरव्यू में फिल्म पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म से काफी प्रभावित है. इसे देखकर वह भावुक हो गए थे. उन्हें एहसास हुआ कि मुरलीकांत पेटकर के लिए स्वर्ण पदक जीतना कितना मुश्किल था.

सहवाग ने कहा, 'मैंने कल एक पिक्चर देखी उसका नाम था चंदू चैंपियन. कमाल की पिक्चर है. उसे दिखाया गया है कि जो हमारे पैरालंपिक के खिलाड़ी थे उनकी कितनी परेशानियों के साथ गुजरना पड़ा.'

इस दौरान इंटरव्यू लेने वाले होस्ट गौरव कपूर ने भी उनकी भावना को दोहराया. उन्होंने कहा कि लोगों को सिर्फ क्रिकेट ही नहीं देखनी चाहिए, बल्कि अन्य खेलों और खेल हस्तियों की कहानी भी जाननी चाहिए. इस बीच, कई अन्य सेलेब्स ने कार्तिक के अभिनय की तारीफ की.

कबीर खान ने चंदू चैंपियन को डायरेक्ट किया था. जबकि निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निबाई है. उनके साथ विजय राज, भुवन अरोड़ा, राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, अनिरुद्ध दवे, श्रेयस तलपड़े, सोनाली कुलकर्णी और कई अन्य कलाकार भी हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details