दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मम्मा-पापा को बधाई', हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने रणवीर-दीपिका को पेरेंट्स बनने पर भेजीं शुभकामनाएं - Will Smith - WILL SMITH

Will Smith Congratulates Deepika Padukone and Ranveer Singh : हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को पेरेंट्स बनने पर बधाई दी है.

Deepika Padukone and Ranveer Singh
रणवीर-दीपिका और विल स्मिथ (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 12, 2024, 11:50 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में पहली बार पेरेंट्स बने हैं. दीपिका ने गणेश चतुर्थी के अगले दिन 8 सितंबर को एक बेटी को जन्म दिया था. दीपवीर के घर में लक्ष्मी के आने से पूरा परिवार रोशन का हो गया है. इधर, रणवीर-दीपिका को बधाईयो का सिलसिला अभी जारी है. अब इस स्टार कपल को शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने पर अमरेकिन हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने भी बधाई भेजी हैं. विल स्मिथ के रणवीर और दीपिका के पेरेंट्स बनने पर दी बधाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें, दीपिका पादुकोण ने बेटी के होने पर अपने फैंस के लिए एक गुडन्यूज पोस्ट शेयर किया था, जिसपर सेलेब्स और फैंस के बधाई देने की बाढ़ आ गई थी. इन सेलेब्स के बीच एक नाम विल स्मिथ का भी था. विल ने दीपवीर के गुडन्यूज पोस्ट पर बधाई देते हुए लिखा था, मम्मा और पापा को बधाई'. अब विल स्मिथ का बधाई संदेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

रणवीर के दोस्त हैं विल स्मिथ

जिन लोगों को पता नहीं हैं, उन्हें बता देतें हैं कि रणवीर और विल आपस में दोस्त हैं. साल 2018 में विल स्मिथ में रणवीर सिंह और करण जौहर के साथ एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में विल बॉलीवुड के दो कलाकार रणवीर और करण जौहर के साथ दिख रहे थे. इस पोस्ट को कैप्शन दे विल ने लिखा था, बॉलीवुड के दो बेस्ट लोग करण जौहर और रणवीर सिंह से सीखता हुआ'. इसके बाद से विल की रणवीर सिंह की अच्छी दोस्ती हो गई है. वहीं, साल 2019 में आई फिल्म गली बॉय को देख विल ने एक्टर की तारीफ की थी.

बता दें, दीपवीर ने साल 2018 में इटली में शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद कपल पेरेंट्स बना है. दीपिका ने अपने पोस्ट में लिखा था, बेबी गर्ल का स्वागत कीजिए, 8.09.2024. दीपिका को बधाई देने वाले बॉलीवुड स्टार्स में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा करीना कपूर खान और नेशनल जीजू निक जोनस भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details