हैदराबाद: कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल का पता लगा लिया गया है. वह एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता हो गए थे. उनसे कॉन्टैक्ट न होने पाने के कारण उनकी पत्नी ने 3 दिसंबर को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. कुछ घंटों बाद सुनील पाल को सुरक्षित मिल गए. 4 दिसंबर यानी आज मुंबई लौटने की तैयारी है. इस दौरान पता चला है कि कॉमेडी एक्टर गायब नहीं हुए थे बल्कि उनका अपहरण किया गया था.
बीते मंगलवार (3 दिसंबर ) को सुनील पाल के लापता होने की खबर ने फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया. गुमशुदगी की रिपोर्ट के कुछ घंटों बाद सुनील ने अपने फैमिली से कॉन्टैक्ट किया और बताया कि वह घर वापस आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन ने मंगलवार देर शाम अपने परिवार से कॉन्टैक्ट किया था. उनकी बात पुलिस से भी हो गई है. सुनील पाल के घर लौटने के बाद मुंबई पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.
बीते मंगलवार (3 दिसंबर ) को सुनील पाल के लापता होने की खबर ने फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया. गुमशुदगी की रिपोर्ट के कुछ घंटों बाद सुनील ने अपने फैमिली से कॉन्टैक्ट किया और बताया कि वह घर वापस आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन ने मंगलवार देर शाम 0अपने परिवार से संपर्क किया था. उनकी बात पुलिस से भी हो गई है.