हैदराबाद: बॉलीवुड के हैंडसम स्टार विक्की कौशल फिल्म 'बैड न्यूज' के बाद अपने फैंस के लिए गुड्यूज लेकर आए हैं. विक्की ने आज रक्षा बंधन पर अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' का टीजर जारी कर इसकी रिलीज डेट का एलान कर दिया है. 'छावा' का टीजर आते ही विक्की कौशल एक बार फिर अपने फैंस के बीच छा गए हैं. 'छावा' के टीजर में विक्की कौशल का मराठा योद्धा वाला किरदार बेहद दमदार है. 'स्त्री 2' के मेकर्स की फिल्म 'छावा' को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले विक्की और लक्ष्मण फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'जरा हटा जरा बचके' दे चुके हैं. क्या विक्की-लक्ष्मण की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाल कर पाएगी, क्योंकि 'छावा' के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाना मुश्किल हो सकता है. वो इसलिए क्योंकि छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' रिलीज होने जा रही है.
बॉक्स ऑफिस आमने-सामने होंगे विक्की कौशन-अल्लू अर्जुन
दरअसल, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' की रिलीज डेट 6 दिसंबर 2024 है. वहीं, चौंकाने वाली बात यह है कि इस दिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' भी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में 6 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर विक्की और अर्जुन अपनी-अपनी फिल्मों से भिड़ते नजर आएंगे.
कौन-किस पर पडे़गा भारी ?
'पुष्पा 2' और 'छावा' में से बॉक्स ऑफिस पर कौन-किस पर भारी पड़ने वाला है आइए इस बारे भी जान लेते हैं. पहले विक्की कौशल की 'छावा' की बात कर लेते हैं. 'छावा' एक फ्रैश फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल एक रियल लाइफ योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखेंगे. वहीं, रश्मिका फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोंसले के किरदार में होंगी. अक्षय खन्ना 'औरंगजेब', आशुतोष राणा 'सरसेनापति हमबीराव मोहिते' और एक्ट्रेस दिव्या दत्ता 'सूर्याबाई' के रोल में होंगी. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है. वहीं, विक्की ने पिछली बार फिल्म 'बैड न्यूज' से कमाल किया है और अब उनके फैंस 'छावा' का टीजर देख हिल गए हैं. ऐसे में विक्की की फिल्म 'छावा' के दर्शक एक्टर का योद्धा वाला अवतार मिस नहीं करना चाहेंगे.
किसकी होगी ज्यादा डिमांड?