हैदराबाद: विक्की कौशल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. विक्की कौशल की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' दर्शकों के बीच खूब प्यार बटोर रही है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं, जिन्होंने मुगलों के सामने डटकर सामना किया था. संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल ने थिएटर्स में धमाका मचा दिया है. फिल्म छावा बीती 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और देशभर में चर्चित हो रही है. अब सोशल मीडिया पर छावा के तेलुगू वर्जन की मांग हो रही है.
छावा के तेलुगू डब के लिए उठी मांग
एक्स हैंडल पर छावा के तेलुगू भाषा वर्जन की तेजी से मांग हो रही है. वहीं, कुछ लोगों ने छावा के मेकर्स से अनुरोध किया है कि वह उनके फिल्म में इंग्लिश सबटाइटल एड कर दें. वहीं, कई लोगों ने मेकर्स को फिल्म छावा को हिंदी ऑडियंश तक रखने पर फटकारा है. छावा पर एक यूजर ने लिखा है, कृप्या फिल्म छावा को तेलुगू में रिलीज किया जाए, मैंने इसे हिंदी सबटाइटल में देखा, लेकिन कुछ समझ नहीं आया'. दूसरा यूजर लिखता है, कृप्या शिवाजी और संभाजी महाराज की विरासत और बहादुरी को सिर्फ हिंदी भाषा तक समेटकर मत रखें, इसे तेलुगू में भी रिलीज करें, हर हिंदुस्तानी को यह कहानी देखनी चाहिए'. एक यूजर ने छावा के मेकर्स मडोक फिल्म्स से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द फिल्म छावा को तेलुगू में भी रिलीज करें.
लोगों ने मेकर्स को कोसा