हैदराबाद:राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होते ही छा गई है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ-साथ फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी का काम शानदार बताया जा रहा है. एक्स (पहले ट्विटर) पर दर्शक फिल्म देखने के साथ-साथ अपना रिव्यू भी छोड़ रहे हैं. वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार और वरुण धवन के कैमियो ने चार चांद लगा दिए हैं. इतना ही नही फिल्म स्त्री 2 के प्रीमियर पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर अपकमिंग फिल्म छावा का टीजर भी जारी किया गया है.
बता दें, बीती बुधवार की रात स्त्री 2 का पेड प्रिव्यू हुआ था, जिसने फिल्म को शानदार कलेक्शन करके दिया है. बीती बुधवार की शाम 7.30 बजे स्त्री 2 के नाइट शो हुए थे. वहीं, अमर कौशिक की फिल्म स्त्री 2 के पेड प्रिव्यू के बीच विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा की झलक देखने को मिली है.
फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आने वाले हैं, जो कि लेजेंड्री छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे हैं. फिल्म छावा के टीजर की बात करें तो इसमें वॉर सीन देखने को मिले हैं. विक्की कौशल को दमदार कमांडिंग अवतार में देखा जा रहा है. वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्म में उनकी पत्नी येशूबाई भोंसले के किरदार में होंगी, विक्की कौशल के इस रोल की तुलना फिल्म बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह के रोल से की जा रही है.
वहीं, आज 15 अगस्त को फिल्म छावा का टीजर ऑफिशियल रिलीज किया जाएगा. छावा मौजूदा साल 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, 6 दिसंबर को इंडियन सिनेमा का मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल भी रिलीज होने जा रही है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आने वाली है.