हैदराबाद: विक्की कौशल की हिस्टोरिकल ड्रामा 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, और इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लक्ष्मण उटेकर की निर्देशित फिल्म ने दुनियाभर में जहां 2 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फाइटर जैसी फिल्म को पछाड़े हुए पहले वीकेंड में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई. फिल्म की असली परीक्षा पहले सोमवार को हुई, जिसमें फिल्म खरी उतरी है. हालांकि, सोमवार 17 फरवरी को 'छावा' की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन फिल्म डबल डिजिट में कमाई करने में सफल रही है.
14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की डिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा 'छावा' ने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये की कमाई. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 39.30 करोड़ रुपये के साथ दर्शकों के दिलों पर छाई रही. 'छावा' का क्रेज संडे को काफी देखने को मिला. तीसरे दिन 'छावा' ने 49.03 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. हालांकि 50 करोड़ रुपये से यह चूक गई लेकिन तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही. जी हां, पहले वीकेंड में ही छावा ने भारत में 121.43 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया.
150 करोड़ के करीब 'छावा'
'छावा' की असली परीक्षा पहले मंडे को हुआ, जिसमें वह खरी उतरी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'छावा' ने भारत में अपने पहले सोमवार को 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जिससे शुरुआती अनुमानों के आधार पर इसकी कुल कमाई 145.43 करोड़ रुपये हो गई. उम्मीद है कि यह मंगलवार को 150 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी. वहीं, बुधवार को यानी रिलीज के 5वें दिन हॉलीडे (छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती) में फिर से रिकॉर्ड तोड़ कमाई देखने को मिल सकती है. अगर यह अनुमान सही रहा तो 'छावा' 5 दिनों में भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी.
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
दिन | नेट कलेक्शन |
1 | 33.10 करोड़ रुपये |
2 | 39.30 करोड़ रुपये |
3. | 49.03 करोड़ रुपये |
4 | 24 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
टोटल | 145.43 करोड़ रुपये (अनुमानित) |