हैदराबाद: लक्ष्मण उतरेकर की निर्देशित फिल्म 'छावा' आज, 14 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की यह नई दर्शकों और समीक्षकों के अपेक्षाओं पर खरी उतरी है. फर्स्ट डे शो देखने के बाद दर्शक फिल्म की वाहवाही करना नहीं भूल रहे हैं. समीक्षाओं और दर्शकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ऐतिहासिक फिल्म 2025 की सबसे बड़ी फिल्म ओपनर बन सकती है.
'छावा' की एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'छावा' ने प्री-बुक टिकट बिक्री के जरिए लगभग 13.78 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने देशभर में 14,063 से अधिक शो से 4.87 लाख से ज्यादा टिकट सेल कर हैं. हालांकि नेट एडवांस बुकिंग का आंकड़ा अभी 13 करोड़ रुपये है, लेकिन ब्लॉक की गई सीटों को शामिल किया जाए तो इसका कुल आंकड़ा 17.89 करोड़ रुपये हो जाएगा.
'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
शुरुआती रुझानों के अनुसार, 'छावा' ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 से 25 करोड़ रुपये कमा सकती है. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना यह एपिक ड्रामा 2025 में बॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरने की भी उम्मीद है. इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ने अपनी रिलीज के लिए अच्छी हाइप बनाई है. आने वाले दिनों में इसके कारोबार में उछाल आने की काफी उम्मीद है.
सैकनिल्क शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो, 'छावा' ने 14 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक लगभग 6.46 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. रात तक फिल्म के कलेक्शन में और भी उछाल देखने को मिल सकता है.