दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'गली बॉय' को पछाड़ 'छावा' No. 1 वेलेंटाइन ओपनर बनने के लिए तैयार, क्या बनेगी 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म? - CHHAAVA BOX OFFICE COLLECTION DAY 1

'छावा' आज, 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आइए देखते हैं कि पहले दिन फिल्म कितनी कमाई करने वाली है.

chhaava
'छावा' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 14, 2025, 1:45 PM IST

हैदराबाद: लक्ष्मण उतरेकर की निर्देशित फिल्म 'छावा' आज, 14 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की यह नई दर्शकों और समीक्षकों के अपेक्षाओं पर खरी उतरी है. फर्स्ट डे शो देखने के बाद दर्शक फिल्म की वाहवाही करना नहीं भूल रहे हैं. समीक्षाओं और दर्शकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ऐतिहासिक फिल्म 2025 की सबसे बड़ी फिल्म ओपनर बन सकती है.

'छावा' की एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'छावा' ने प्री-बुक टिकट बिक्री के जरिए लगभग 13.78 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने देशभर में 14,063 से अधिक शो से 4.87 लाख से ज्यादा टिकट सेल कर हैं. हालांकि नेट एडवांस बुकिंग का आंकड़ा अभी 13 करोड़ रुपये है, लेकिन ब्लॉक की गई सीटों को शामिल किया जाए तो इसका कुल आंकड़ा 17.89 करोड़ रुपये हो जाएगा.

'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
शुरुआती रुझानों के अनुसार, 'छावा' ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 से 25 करोड़ रुपये कमा सकती है. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना यह एपिक ड्रामा 2025 में बॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरने की भी उम्मीद है. इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ने अपनी रिलीज के लिए अच्छी हाइप बनाई है. आने वाले दिनों में इसके कारोबार में उछाल आने की काफी उम्मीद है.

सैकनिल्क शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो, 'छावा' ने 14 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक लगभग 6.46 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. रात तक फिल्म के कलेक्शन में और भी उछाल देखने को मिल सकता है.

अगर 'छावा' रिलीज के पहले दिन 20 से 25 करोड़ रुपये कमाने में सफल हुई तो यह रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' को पीछे छोड़ वेलेंटाइन डे की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 14 फरवरी 2019 में रिलीज हुई 'गली बॉय' ने पहले दिन 19.40 करोड़ रुपये की कमाई की और तबसे लेकर अब तक बिगेस्ट वेलेंटाइन डे रिलीज की लिस्ट में टॉप बनी हुई है.

बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से टकरा रही 'छावा'
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' हॉलीवुड फिल्म कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड से मुकाबला कर रही है. 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड', 'कैप्टन अमेरिका' की चौथी फ्रेंचाइजी है. इसके अलावा 'छावा' 'लवयापा', 'बैडस रवि कुमार' और 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज जैसी होल्डओवर रिलीज से भी क्लैश हुई है.

'छावा' के बारे में
'छावा' विक्की कौशल के लिए सबसे बड़ी रिलीज होगी और उम्मीद है कि एक्टर के लिए अब तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन काउंट होगी. यह ऐतिहासिक एक्शन फिल्म विक्की की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हो सकती है. इस फिल्म में विक्की-रश्मिका के अलावा डायना पेंटी, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और भी कई कलाकार भी हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details