हैदराबाद: साउथ की सुपरस्टार लेडी नयनतारा ने जब से अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया है, तब से वह सुर्खियों में छाई हुई है. पहले साउथ स्टार धनुष ने नयनतारा , पति विग्नेश शिवन और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया को नोटिस भेजकर उनके 2015 के प्रोडक्शन नानुम राउडी धान अनधिकृत फुटेज के इस्तेमाल के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की. यह मामला अभी शांत हुआ ही नहीं था, कि खबर आई कि नयनतारा स्टारर चंद्रमुखी (2005) के शिवाजी प्रोडक्शंस ने भी उनकी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में फुटेज के इस्तेमाल के लिए उनसे 5 करोड़ रुपये की मांग की है. लेकिन अब, प्रोडक्शन हाउस ने इस पर सफाई दी है.
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शिवाजी प्रोडक्शंस द्वारा नयनतारा को जारी किए गए एनओसी को साझा किया, जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री के लिए एनओसी हासिल किए है. सर्टिफिकेट में यह दावा किया गया है, यह प्रमाणित किया जाता है कि शिवाजी प्रोडक्शंस को नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' में फुटेज के उपयोग पर कोई आपत्ति नहीं है'.