नई दिल्ली: 4 फरवरी को सीबीआई ने एक सेल्फ डिक्लेयर्ड जांचकर्ता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत के संबंध में यूट्यूब पर एक वीडियो में अपने दावों का समर्थन करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों के ‘फर्जी’ पत्र पेश किए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
जाली रिकॉर्ड दिखाकर किया दावा!
पिछले साल सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन ने मुंबई की वकील चांदनी शाह की शिकायत के बाद भुवनेश्वर की दीप्ति आर पिन्नीति और उनके वकील भरत सुरेश कामथ के खिलाफ मामला दर्ज किया था. यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा एजेंसी को भेजा गया था. चांदनी शाह ने आरोप लगाया कि पिन्नीति ने कई दस्तावेज पेश किए, जिनमें प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के पत्र, उच्चतम न्यायालय से संबंधित दस्तावेज और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के रिकॉर्ड शामिल हैं, जो जाली प्रतीत होते हैं. श्रीदेवी और सुशांत सिंह राजपूत जैसे बॉलीवुड कलाकारों की मौत पर सोशल मीडिया चर्चाओं में पिन्नीति काफी एक्टिव रही हैं.