हैदराबाद:फ्रांस के कांन्स शहर में एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल का मेला लगने जा रहा है. इस बार कान्स का 77वां एडिशन है. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2024 का लोगों ने लुत्फ उठाया था. अब यहां भी दुनियाभर की सुंदरियों और फिल्मों की स्क्रीनिंग होने जा रही है. अब अगर आप कान्स फिल्म फेस्टिवल के दिवाने हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार का कान्स कब और कहां शुरू होने जा रहा है और भारत के नजरिए से यह कितना खास होने वाला है?
कब और कहां शुरू होगा फेस्टिवल?
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 कल यानि 14 मई से 25 मई 2024 तक फ्रांस के कान्स शहर में चलेगा. इस बार अमेरिकन फिल्ममेकर और फिल्म 'बार्बी' की डायरेक्टर ग्रेटा गरविग जूरी की अध्यक्ष होंगी. वहीं, फ्रैंच एक्ट्रेस कैमिली कोटिन सेरेमनी की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी की होस्ट रहेंगी. कान्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इस कवरेज में रेड कार्पेट, फोटोकॉल्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी शामिल होंगी.
इस बार कान्स क्यों हैं खास?
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का ऑफिशियल पोस्टर फिल्म Rhapsody in August (1991) है, जिसे अकिरा कुरासावा ने डायरेक्ट किया है और इसे हार्टलैंड विला ने तैयार किया है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में मैरिल स्ट्रीप को ओपनिंग सेरेमनी के दौरान Palme d'Or अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद क्लोजिंग सेरेमनी में स्टूडियो घिबली और जियॉर्ज लुकास को Palme d'Or से नवाजा जाएगा.
कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत क्वेनटिन ड्यूपेएक्स की फिल्म 'द सेकंड एक्ट' की स्क्रीनिंग से होगी.
भारत के लिए क्यों हैं खास
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल 22 फिल्में कंपीट करने जा रही हैं. वहीं, 30 सालों के इतिहास में इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की All We Imagine As Light यहां Palme d'Or के लिए कम्पीट करने वाली पहली इंडियन फिल्म होगी.
पहली बार होगा जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'भारत पर्व' का आयोजन होने जा रहा है.
इस बार कान्स में 12 इंडियन फिल्म और इंडियन थीम्ड फिल्म की स्क्रीनिंग होने जा रही है.
यह पहली बार जब है, जब इतनी संख्या में इंडियन फिल्मों को स्क्रीनिंग का मौका मिला है, इससे पहले साल 2013 में 5 फिल्में (बोम्बे टॉकिज, मॉनसून शूटआउट, अगली, चारूलता और लंचबॉक्स) का आंकड़ा सबसे बड़ा था.