दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रभु देवा का जलवा, 'कन्नप्पा' की टीम संग लूटी लाइमलाइट - Cannes Film Festival 2024 - CANNES FILM FESTIVAL 2024

Cannes Film Festival 2024: फ्रांस में चल रहा कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में 'कन्नप्पा' की टीम कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Prabhu Deva, Mohan Babu, Vishnu Manchu
प्रभु देवा, प्रोड्यूसर मोहन बाबू और एक्टर विष्णु मांचू (@kannappamovie Twitter)

By ANI

Published : May 21, 2024, 12:06 PM IST

Updated : May 21, 2024, 12:20 PM IST

कान्स (फ्रांस): 'कन्नप्पा' की टीम ने हाल ही में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में स्टाइलिश अंदाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. निर्देशक और कोरियोग्राफर प्रभु देवा, प्रोड्यूसर मोहन बाबू और एक्टर विष्णु मांचू 'होराइजन: एन अमेरिकन सागा' के प्रीमियर की शोभा बढ़ाने से पहले प्रतिष्ठित कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर वॉक किए. विष्णु के साथ उनकी पत्नी विरानिका भी थीं.

सोशल मीडिया पर विष्णु ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो के साथ कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें सभी को ब्लैक सूट में देखा जा सकता है. एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, 'कल 'होराइजन: एन अमेरिकन सागा' की स्क्रीनिंग के लिए रेड कार्पेट पर चले.'

'कन्नप्पा' फिल्म के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पेज पर एक क्लिप भी डाली गई, जिसमें फिल्म की टीम रेड कार्पेट पर दिखाई दे रही है. क्लिप को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''होराइजन: एन अमेरिकन सागा' के बहुप्रतीक्षित प्रीमियर में मोहन बाबू विष्णु मांचू उपस्थित थे, उनकी पत्नी विनी मांचू कन्नप्पा का टीजर दिखाने के लिए कान्स 2024 में हैं, जो आज शाम ओलंपिया थिएटर में होने वाला है'.

फ्रांस में हर साल आयोजित होने वाला कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है. फिल्म के टीजर लॉन्च के लिए 'कन्नप्पा' टीम कान्स में है. कन्नप्पा का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया गया है और मांचू के बैनर एवीए एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री द्वारा निर्मित है.

फिल्म में प्रीति मुकुंदन, मोहनलाल, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, ब्रह्मानंदम, मधु और मुकेश ऋषि भी हैं. इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में प्रभास और अक्षय कुमार की भी खास भूमिका है. कान्स का 77वां संस्करण 14 मई को शुरू हुआ और 25 मई तक चलेगा.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 21, 2024, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details