WATCH: जब कान्स 2024 की डिनर पार्टी में मरमेड बनकर पहुंचीं कियारा आडवाणी, तस्वीरें देख आपको भी होगी हैरानी - Kiara Advani - KIARA ADVANI
Cannes 2024 Kiara Advani: आइवरी ड्रेस में अपने लुक से अपने फैंस का दिल जीतने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सिनेमा गाला डिनर में शिरकत की. डिनर पार्टी में एक्ट्रेस ने अपने अट्रैक्टिव लुक से सभी का ध्यान खींचा. देखें वायरल वीडियो...
मुंबई: कियारा आडवाणी ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. कान्स में शानदार शुरुआत करने के बाद, एक्ट्रेस ने अपने दूसरे लुक से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. कियारा ने रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर में ऑफ-शोल्डर सिल्क पिंक और ब्लैक गाउन में शिरकत की. उनके इस शानदार लुक का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आज, 19 मई को कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर कान्स से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'याद रखने के लिए एक रात.' इन तस्वीरों में कियारा आडवाणी बिल्कुल मरमेड जैसी लग रही थी.
इवेंट की कई तस्वीरों में कियारा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का गर्व से प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाया गया है. एक्ट्रेस ने कान्स में वैनिटी फेयर द्वारा आयोजित रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर में देश का प्रतिनिधित्व किया. यह कार्यक्रम विभिन्न देशों की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करता है.
इवेंट में, 'भूल-भुलैया-2' की एक्ट्रेस ने पिंक और ब्लैक कलर का एक ऑफ-शोल्डर सिल्क गाउन पहना था, जिसके पीछे एक बड़ा सा पिंक कलर का बो था. उन्होंने अपने बालों को हाई बन स्टाइल में बांध रखा था. गले में नेकलेस, ब्लैक लेस वाले ग्लव्स और ग्लोइंग मेकअप से उन्होंने अपना लुक किया.
इवेंट से कियारा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने करियर और कान्स में डेब्यू के बारे में बात की है. उन्होंने, 'यह बहुत ही शानदार है. अब मेरे करियर को एक दशक होने जा रहा है. इसलिए मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही स्पेशल मोमेंट है. मैं पहली बार यहां कान्स में आई हूं. सिनेमा में महिलाओं के लिए रेड सी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित होना बहुत बड़ी बात है. यह बहुत ही शानदार अनुभव है.'
फ्रेंच रिवेरा पहुंचने के बाद से कियारा का कान्स से अब तक दो लुक सामने आए हैं. दूसरे दिन, वह रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऑरेंज कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके अलावा, उन्होंने कान्स में थाई-हाई स्लिट वाली आइवरी क्रेप-बैक साटन ड्रेस कैरी किया था. उन्होंने अपने कान्स डेब्यू का वीडियो भी साझा किया था, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया था.