हैदराबाद: रिबेल स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन से सजी 'कल्कि 2898 एडी' इसी साल 9 मई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सिनेमाघरों के बाद फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हुई और वहां पर भी अपने झंडे फहराये. तमाम सफलता के बाद नाग अश्विन की फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाली है.
'कल्कि 2898 एडी' के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैंस को एक गुड न्यूज साझा किया है. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमें यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि कल्कि 2898 एडी प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए तैयार है. 8 और 9 अक्टूबर को एपिक ब्लॉकबस्टर देखें'.
बुसान फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज 2 अक्टूबर से होगा और यह 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. 8 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म की स्क्रीनिंग होगी. प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण सजी फिल्म भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि के जन्म के बारे में है.