हैदराबाद :डूबते बॉलीवुड के लिए साल 2023 वरदान साबित हुआ था. साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से हुई थी और इसका जोरदार अंत रणबीर कपूर ने अपनी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' ने किया था. वहीं, साल 2024 का पहला क्वार्टर बीत गया है, लेकिन साल 2024 के खाते में अभी तक एक भी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं गिरी है. ऐसे में जनवरी से मार्च 2024 तक में रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा आइए जानते हैं.
- साल 2024 की डिजास्टर फिल्में
मेरी क्रिसमस
बॉलीवुड की तरफ से कैटरीना कैफ और साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने साल 2024 की शुरुआत अपनी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' से की थी. फिल्म श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट की थी. फिल्म 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. फिल्म ने महज 26 करोड़ रुपये कमाए.
अटल हूं मैं
पंकज त्रिपाठी स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा बायोपिक 'अटल हूं मैं' बीती 19 जनवरी को रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई. फिल्म को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन महज 8.65 करोड़ का है.
क्रैक
विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल स्टारर स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' साल 2024 की शुरुआत की तीसरी डिजास्टर फिल्म है. आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी, जिसने इंडिया में सिर्फ 12.08 करोड़ का कलेक्शन किया था.
बस्तर
फिल्म 'द केरल स्टोरी' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वालीं अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म है. फिल्म का कुल कलेक्शन 1.79 करोड़ है. 15 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने बनाया था.
- बॉक्स ऑफिस पर एवरेज फिल्में
फाइटर
वहीं, साल 2024 को बड़ी उम्मीद ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की पहली हवाई एक्शन फिल्म 'फाइटर' से थी. 'फाइटर' को शाहरुख खान की 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया था, लेकिन फिल्म 'पठान' जैसा माहौल बनाने में नाकामयाब रही. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
क्रू
वहीं, बीती 29 मार्च को रिलीज हुई राजेश कृष्णन की फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. फिल्म में करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन एयर होस्टेस के रोल में दिख रही हैं. फिल्म 75 करोड़ के बजट में बनी है.
- साल 2024 की फ्लॉप फिल्में
योद्धा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2024 की शुरुआत करण जौहर की फ्लॉप फिल्म 'योद्धा' से की है. 'योद्धा' का लाइफटाइम कलेक्शन 30.70 करोड़ रुपये का है.