मुंबई :बॉलीवुड की आइकोनिक एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में और उनकी खूबसूरती और चुलबुली अदाएं आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं. श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार मानी जाती हैं. अब श्रीदेवी की बायोपिक पर चर्चा हो ही रही थी कि एक्ट्रेस के पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इस पर अपना रिएक्शन दे दिया है.
बता दें, बॉलीवुड में बीते कई सालों से बायोपिक का चलन तेजी से है. ऐसे में श्रीदेवी की कहानी को पर्दे पर दिखाने की भी तैयारी हो रही है. लेकिन बोनी कपूर ने कह दिया है कि वह ऐसा नहीं होने देंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान और अर्जुन कपूर पर शॉकिंग खुलासा करने के बाद बोनी ने अपनी दिवगंत पत्नी श्रीदेवी की बायोपिक पर चुप्पी तोड़ी है.
जब इस इंटरव्यू में बोनी से श्रीदेवी की बायोपिक पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'श्रीदेवी पर्सनल स्पेस में रहनी वाली थीं, ऐसे में मैं नहीं चाहता कि उनकी पर्सनल लाइफ वाली इमेज को पर्दे पर खोला जाए, मुझे नहीं लगता ऐसा कभी होगा भी और जब तक मैं जिंदा हूं, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा'. बता दें, बोनी कपूर की फिल्म 'मैदान' आगामी 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं.
कैसे हुई श्रीदेवी की मौत?
श्रीदेवी ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर पांच दशक तक राज किया था. श्रीदेवी एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ समेत 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. श्रीदेवी को नेशनल फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड समेत कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. बता दें, साल 2018 में श्रीदेवी पूरी फैमिली के साथ दुबई में घर की शादी में गई थीं और वहीं, शादी के अगले दिन बाथरूम के बाथटब में वह मृत पाई गई थीं.