जयपुर:बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह के नगमों के साथ बुधवार को जयपुर समारोह 2024 का समापन हुआ. यहां अल्बर्ट हॉल पर इंदौर, सूरत, चंडीगढ़ जैसे स्वच्छ शहरों सहित देश भर से आए मेयर्स की मौजूदगी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ. इस लाइव कॉन्सर्ट में सुखविंदर सिंह के गानों पर पूरा शहर झूमता हुआ नजर आया.
'चल छैया छैया, मैं रमता जोगी', 'बन ठन चली' जैसे बॉलीवुड के सुपरहिट सॉन्ग के साथ जयपुर समारोह की शाम सजी. लाइव कॉन्सर्ट में मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह ने जयपुर वासियों के लिए इन गानों को गाया. अल्बर्ट हॉल पर तैयार किए गए मंच से जैसे ही सुखविंदर ने अपना पहला नगमा पेश किया. यहां रामनिवास बाग में मौजूद हर व्यक्ति घूमने पर मजबूर हो गया. इस दौरान मेयर समिट में जयपुर पहुंचे मेयर्स भी खुद को झूमने से रोक नहीं पाए. कार्यक्रम में विधायक कालीचरण सराफ अपनी धर्मपत्नी संग पहुंचे. तो वहीं वैभव गालरिया, नवीन जैन जैसे आईएएस अधिकारी और दिनेश एमएन जैसे आईपीएस ऑफिसर भी जयपुर समारोह की शाम को एंजॉय करते दिखे.
सुखविंदर के गानों ने श्रोताओं को झूमने को किया मजबूर (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें:राजस्थानी रंगारंग गुलाबो नाइट कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पद्मश्री कालबेलिया डांसर गुलाबो ने दी प्रस्तुति...देखें वीडियो - jaipur news
इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि गुलाबी नगरी के लिए सौभाग्य का विषय है कि जयपुर 297 साल का हो गया. एक तरफ जयपुर समारोह मना रहे हैं और उसी के तहत मेयर समिट भी है. हाल ही में राइजिंग राजस्थान भी सफलता के साथ समापन हुआ है. उससे राजस्थान राइज करने वाला है. विकसित भारत और विकसित राजस्थान की आधारशिला रखी जाएगी. अब जयपुर में जो मेयर समिट हो रहा है, इसके माध्यम से राइजिंग जयपुर का सपना भी साकार होगा.
लाइव कॉन्सर्ट में झूमे जयपुरवासी (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें:सिर पर 6 चरी रखकर महापौर ने किया भवई नृत्य, 'मयूरी' में छात्राओं ने दिखाया लोक नृत्य में अपना हुनर - MAYOR DANCES WITH STUDENTS
उन्होंने कहा कि यहां स्वच्छता का सातवां आसमान छू चुके शहरों के मेयर्स गुलाबी नगरी को देख रहे हैं, सांस्कृतिक संध्या को देख रहे हैं. ये जयपुर के बारे में अपने शहर को भी बताएंगे कि आज भी आतिथ्य सत्कार में जयपुर का कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने बताया कि मेयर समिट में कई प्रस्ताव भी पास किए गए. वो सस्टेनेबल डेवलपमेंट और शहरीकरण की चुनौती के समाधान की दिशा में आगे बढ़ेंगे. जीरो वेस्ट जेनरेशन पर भी काम किया जाएगा. समिट में लिक्विड वेस्ट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर भी नई शुरुआत करने को लेकर भी मेयर एक साथ आए.
देश के अन्य मेयर्स के साथ नजर आईं सौम्या गुर्जर (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें:जयपुर समारोह 2024: पिंकसिटी में जुटेंगे 40 से ज्यादा देशी-विदेशी मेयर, कला, संस्कृति और विरासत से होंगे रूबरू - 40 MAYORS TO VISIT JAIPUR
वहीं, स्वच्छता में अव्वल रहने वाले इंदौर शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के सबसे खूबसूरत शहर जिसने दुनिया को कला, संस्कृति और आथित्य सिखाया है. वहां देश के सबसे स्वच्छ शहर से आकर बहुत खुशी है. जयपुर भी उतना ही स्वच्छ है, जितना इंदौर है. जयपुर अलग ढंग से देश में अपना नाम रोशन किए हुए है. इसकी खूबसूरती में और चार चांद लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने राइजिंग राजस्थान किया. वहीं जयपुर की इस धरा से देश को एक संदेश देने के लिए सभी मेयर भी एकत्र हुए हैं कि जयपुर की खूबसूरती देश के हर शहर में पहुंचे.
उन्होंने कहा कि ब्यूटीफिकेशन स्वच्छ सर्वेक्षण का एक बहुत बड़ा पहलू है. उस पहलू को सभी ने देखा और सीखा इसके साथ ही इंदौर के आइडियाज को भी एक्सचेंज किया. इंदौर की दीवारों और सड़कों पर अच्छी पेंटिंग्स बनाई जानी हैं. ऐसे में जयपुर से कला का भाव लेकर के जा रहे हैं, जो इंदौर की सड़कों पर जरूर दिखेगा. उन्होंने बताया कि जितना वो सड़कों की सफाई पर ध्यान देते हैं, उससे ज्यादा प्रत्येक कर्मचारियों को चालान बनाने का टारगेट देते हैं. जो जितने अच्छे चालान बनाकर लाता है, उसे उतना रिवॉर्ड दिया जाता है. ताकि लोगों में सफाई को लेकर जागरूकता बनी रहे और बाहर से आने वाले लोग इंदौर की स्वच्छता को मेंटेन करने में उस भाव से काम करें, जैसे इंदौर के लोग करते हैं.