रुद्रप्रयाग:अपने मायके को गोद लेने के बाद प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी पहली बार रुद्रप्रयाग के भटवाड़ी गांव पहुंचीं. अब वे यहां गांव की महिलाओं और बच्चों के जीवन को सुधारने के साथ ही बुजुर्गों के कल्याण के लिए काम करेंगी. साथ ही बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी कई योजनाएं तैयार करेंगी.
बता दें कि बीती रोज यानी सोमवार देर शाम हिमानी शिवपुरी अपने चाचा पीताम्बर दत्त भट्ट एवं अपने भाई हिमांशु भट्ट के साथ अपने मायके भटवाड़ी गांव पहुंचीं. जहां ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया. अपने पैतृक घर पहुंचकर उन्होंने अपनी चाची एवं ग्रामीण महिलाओं के साथ बच्चों से मुलाकात की.
अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने बताया कि वे अपने मायके को देखने आए हैं. पचास साल से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन गांव की सूरत नहीं बदल पाई है. उन्होंने कहा कि वे गांव की स्थिति का जायजा लेकर ही यहां के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार कर पाएंगी. साथ ही बताया कि कई सालों पहले उन्होंने भी पहाड़ से पलायन किया था.
अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने अपने मायके भटवाड़ी गांव को लिया है गोद:आज वो अभिनय के क्षेत्र में सफलता के कई मुकाम पार कर चुकी हैं. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से प्रवासी उत्तराखंडियों के सम्मेलन में प्रवासियों को अपने गांव की भी सुध लेने का आह्वान किया था. जिससे प्रभावित होकर हिमानी शिवपुरी ने भी अपने मायके भटवाड़ी गांव को गोद लिया है.