उदयपुर :देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेटसिटी अब बॉलीवुड सितारों की पहली पसंद बन चुका है. यही वजह है कि शादी करनी हो या फिर बर्थडे सेलिब्रेशन वो यहां सीधे चले आते हैं. वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने परिवार के सदस्यों के साथ उदयपुर में अपना 43वां जन्मदिन मनाया. अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए उन्होंने चूडा शिकार ओडी को चुना, जहां वो पूरे परिवार के साथ नजर आईं. साथ ही द अमेजॉन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी पोस्ट शेयर की है.
प्रकृति के बीच परिवार संग मनाया बर्थडे :'रहना है तेरे दिल में' फेम दीया मिर्जा ने अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित इस पुरानी पत्थर से बनी लग्जरी संपत्ति में समय बिताया. उन्होंने सूरज के नीचे गर्मजोशी भरे पलों का आनंद लिया, नाव और जीप सफारी की सवारी की और मनमोहक सूर्यास्त का दीदार किया. अभिनेत्री अपने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जुनून के लिए जानी जाती हैं.
परिवार संग अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सेलिब्रेट किया अपना 43वां बर्थडे. (ETV BHARAT Udaipur) इसे भी पढ़ें -अभिनेत्री दीया मिर्जा ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में लिया भाग, वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए करती हैं काम - दीया मिर्जा के अभियान की तारीफ
चूडा शिकार ओडी, उदयपुर रेलवे स्टेशन से करीब 24 किलोमीटर के फासले पर स्थित, एक लग्जरी निजी रिजर्व है. यह 150 हेक्टेयर के घने जंगल, सुंदर वुडलैंड और झील के मनोरम दृश्यों के साथ वन्यजीव अनुभव और पांच सितारा आराम का अनूठा संयोजन प्रस्तुत करता है. यहां पर्यटक तेंदुए, जंगली सूअर, हिरण, ग्रे लंगूर और स्थानीय पक्षियों समेत विभिन्न जीव-जंतुओं को देखने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.
अपने ससुर के साथ झूले पर बैठी अभिनेत्री दीया मिर्जा (ETV BHARAT Udaipur) इसके अलावा संपत्ति पारंपरिक राजस्थानी संगीत और आतिथ्य के लिए भी जानी जाती है. आपको बता दें कि उदयपुर की इस खास जगह पर इससे पहले शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बिपाशा बसु भी अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता कर गई हैं. वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसकी खास तस्वीरें साझा की थी.