हैदराबाद :बॉक्स ऑफिस पर आज ईद के शुभ मौके पर अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की एक्शन और खतरनाक स्टंट से लबरेज बडे़ मियां छोटे मियां और अजय देवगन की स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल मैदान भिड़ रही हैं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. वहीं, मैदान का कंटेंट दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रहा है तो वहीं टाइगर-अक्षय की जोड़ी की फिल्म थोड़ी निराश कर रही है. आइए जानते हैं, कौनसी फिल्म बड़ी ओपनिंग ले रही है.
मैदान का डे 1 कलेक्शन
बता दें, बडे़ मियां छोटे मियां ने 1.8 लाख टिकट सेल की है और इससे उसे 7 करोड़ की कमाई हुई है और वहीं मैदान ने कुल 47,550 एडवांस टिकट सेल किए जिससे उसने 2.33 करोड़ की कमाए हैं. वहीं, डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर मैदान ने पेड शो से तकरीबन 3 करोड़ से खाता खोला है. सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार मैदान 7 करोड़ रुपये ओपनिंग डे पर कलेक्ट करेगी.
बड़े मियां छोटे मियां का डे 1 कलेक्शन
वहीं, बड़े मियां छोटे मियां का डे 1 कलेक्शन में मैदान से तीन गुना आगे चल रही है. बड़े मियां छोटे मियां ओपनिंग डे पर मोटी कमाई करती नजर आ रही है. फिल्म की डे 1 की अनुमानित कमाई 25 करोड़ रुपये है. हालांकि मेकर्स की ओर से फाइनल आंकडे़ आना बाकी है, लेकिन जिस हिसाब से बड़े मियां छोटे मियां ने एडवांस टिकट सेल की है, इससे साफ पता चलता है कि फिल्म ओपनिंग डे पर बंपर कमाई करेगी.