मुंबई :बॉलीवुड का स्टार कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं. इसका सबूत कपल पिछले आठ साल से लगातार सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को दे रहा है. आज 30 अप्रैल इस खूबसूरत कपल के लिए बेहद खास दिन है. आज कपल अपनी शादी की आठवीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर कपल ने एक-दूजे संग प्यार बांटा और अपने इस आठ साल के खूबसूरत सफर को एक वीडियो के जरिए फैंस को दिखाया है. वहीं, कपल ने इस खास दिन एक-दूजे को विश किया है.
बिपाशा बसु ने शेयर किए खास पल
बता दें, बिपाशा बसु ने अपने स्टार हसबैंड करण सिंह को ग्रोवर को शादी की आठवीं सालगिरह विश कर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर कर बिपाशा ने लिखा है, हैप्पी 8 मंकीवर्सरी मेरे प्यार को तुवू, हम कभी भी अपनी लाइफ के हर दिन को एक साथ मिलकर सेलिब्रेट करना नहीं छोड़ेंगे, हमेशा के लिए. बिपाशा बसु ने इस पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साल 2016 से उनकी शादी से लेकर साल 2024 तक का खास पल कैद है.