मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट आरती सिंह आज बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. जहां सितारों का मेला लगा हुआ है. हाल ही में बॉलीवुड के हॉट कपल करण सिंह ग्रोवर और आरती सिंह को शादी के फंक्शन में शामिल होते हुए देखा गया. उनेक अलावा कृष्णा अभिषेक और काश्मीरा शाह ने भी शादी अटेंड की.
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु हुए स्पॉट
आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को उनकी मां के साथ स्पॉट किया गया. तीनों यहां ट्रेडिशनल वियर में पहुंचे. वहीं कृष्णा अभिषेक और काश्मीरा को भी फंक्शन में स्पॉट किया गया. करण ने फेमस बॉलीवुड सॉन्ग पर परफॉर्मेंस भी दी. वहीं कृष्णा ने भी शादी में डांस किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक अरेंज मैरिज है और दोनों की मुलाकात मैचमेकर्स के जरिए हुई थी. एक्टर गोविंदा की भतीजी आरती कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. वह बिग बॉस 13 का भी हिस्सा थीं.