हैदराबाद: बिग बॉस 18 (हिंदी) की तरह बिग बॉस 8 (तमिल) ने अपने विजेता के नाम का एलान कर दिया है. बिग बॉस 8 साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने होस्ट किया और आठवें सीजन के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ लाखों रुपये का चेक थमाया. बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा ने तो वहीं बिग बॉस 8 को यूट्यूबर मुत्थुकुमारण ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. बिग बॉस 8 की रेस में मुत्थुकुमारण ने रायन, सौंदर्या, विशाल और पवित्रा को मात दी.
कितनी मिली प्राइज मनी ?
बता दें, बीती 19 जनवरी को हिंदी के साथ-साथ तमिल बिग बॉस 8 के विनर के नाम का भी एलान हुआ था. शो के होस्ट विजय सेतुपति ने मुत्थुकुमारण और सौंदर्या के बीच की टक्कर में मुत्थुकुमारण को विजेता घोषित किया. वहीं, सौंदर्या को बिग बॉस 8 के फर्स्ट रनर अप से संतोष करना पड़ा. वहीं, मुत्थुकुमारण ने बिग बॉस 8 की खूबसूरत ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख 50 हजार रुपये की प्राइज मनी जीती है.