दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 8 तमिल का विनर बना ये इन्फ्लुएंसर, जानें बिग बॉस 18 के विजेता के मुकाबले कितनी मिली प्राइज मनी - BIGG BOSS TAMIL 8 WINNER

बिग बॉस तमिल 8 का विनर इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को चुना गया है. जानिए इसे कितनी प्राइज मनी मिली है.

Bigg Boss Tamil 8
बिग बॉस तमिल 8 (Screen Grab)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 20, 2025, 11:16 AM IST

हैदराबाद: बिग बॉस 18 (हिंदी) की तरह बिग बॉस 8 (तमिल) ने अपने विजेता के नाम का एलान कर दिया है. बिग बॉस 8 साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने होस्ट किया और आठवें सीजन के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ लाखों रुपये का चेक थमाया. बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा ने तो वहीं बिग बॉस 8 को यूट्यूबर मुत्थुकुमारण ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. बिग बॉस 8 की रेस में मुत्थुकुमारण ने रायन, सौंदर्या, विशाल और पवित्रा को मात दी.

कितनी मिली प्राइज मनी ?

बता दें, बीती 19 जनवरी को हिंदी के साथ-साथ तमिल बिग बॉस 8 के विनर के नाम का भी एलान हुआ था. शो के होस्ट विजय सेतुपति ने मुत्थुकुमारण और सौंदर्या के बीच की टक्कर में मुत्थुकुमारण को विजेता घोषित किया. वहीं, सौंदर्या को बिग बॉस 8 के फर्स्ट रनर अप से संतोष करना पड़ा. वहीं, मुत्थुकुमारण ने बिग बॉस 8 की खूबसूरत ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख 50 हजार रुपये की प्राइज मनी जीती है.

मुत्थुकुमारण का प्रोफाइल

बता हैं, मुत्थुकुमारण एक नॉन-सेलेब कंटेस्टेंट हैं और पॉपुलर यूट्यूबर भी हैं. मुत्थुकुमारण अपने यूट्यूब पर व्लॉग्स और मूवी रिव्यूज के लिए जाने जाते हैं. साल 2019 में कोविड के दौरान मुत्थुकुमारण ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया था. आज इस प्लेटफॉर्म पर उन्हें करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. लोगों को मुत्थुकुमारण का मूवी रिव्यू करने का स्टाइल बेहद पसंद आता है. मुत्थुकुमारण ने शुरु से लेकर अंत तक घर में शानदार खेल खेला. बता दें, वहीं, हिंदी बिग बॉस 18 के विनर को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है. करणवीर मेहरा ने फिनाले में टीवी एक्टर विवियान डिसेना को हराया है.

ये भी पढ़ें:

करणवीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विनर, सिद्धार्थ शुक्ला के इस रिकॉर्ड की बराबरी की, शहनाज गिल ने किया रिएक्ट - KARANVEER MEHRA

ABOUT THE AUTHOR

...view details