मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सलमान खान बिग बॉस के साथ-साथ बिग बॉस ओटीटी भी होस्ट करते हैं. बिग बॉस के 17 और बिग बॉस ओटीटी के 2 सीजन हो चुके हैं. अब बिग बॉस 3 पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 नहीं आ रहा है. आइए जानते हैं क्यों?
इस साल क्यों नहीं आएगा शो?
रिपोर्ट्स की मानें तो रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 3 को लेकर कलर्स टीवी और जिया सिनेमा ने यह फैसला लिया है. मेकर्स का मानना है कि बिग बॉस ओटीटी के बैक टू बैक सीजन से दर्शक ऊब जाएंगे. कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत 15 मई से होने जा रही है और इसके खत्म होने के बाद बिग बॉस 18 शुरू होगा. ऐसे में बैक टू बैक शो आने से फैंस इससे कटने लगेंगे, ऐसा मेकर्स का मानना है. क्योंकि बिग बॉस 17 और बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रसारण में बहुत कम फासला था. ऐसे में इस परेशानी को खत्म करने के लिए मेकर्स इस साल बीबी ओटीटी 3 नहीं ला रहे हैं.