दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

BIGG BOSS OTT का नहीं आएगा तीसरा सीजन, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह - BIGG BOSS OTT 3 - BIGG BOSS OTT 3

Bigg Boss OTT : सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर है. इस साल बिग बॉस ओटीटी 3 नहीं आएगा. सामने आई हैं यह वजह.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 4:42 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सलमान खान बिग बॉस के साथ-साथ बिग बॉस ओटीटी भी होस्ट करते हैं. बिग बॉस के 17 और बिग बॉस ओटीटी के 2 सीजन हो चुके हैं. अब बिग बॉस 3 पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 नहीं आ रहा है. आइए जानते हैं क्यों?

इस साल क्यों नहीं आएगा शो?

रिपोर्ट्स की मानें तो रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 3 को लेकर कलर्स टीवी और जिया सिनेमा ने यह फैसला लिया है. मेकर्स का मानना है कि बिग बॉस ओटीटी के बैक टू बैक सीजन से दर्शक ऊब जाएंगे. कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत 15 मई से होने जा रही है और इसके खत्म होने के बाद बिग बॉस 18 शुरू होगा. ऐसे में बैक टू बैक शो आने से फैंस इससे कटने लगेंगे, ऐसा मेकर्स का मानना है. क्योंकि बिग बॉस 17 और बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रसारण में बहुत कम फासला था. ऐसे में इस परेशानी को खत्म करने के लिए मेकर्स इस साल बीबी ओटीटी 3 नहीं ला रहे हैं.

बिग ओटीटी 1 और 2 के विनर

बता दे, बिग बॉस ओटीटी की पहला सीजन साल 2021 में आया था, जिसे पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन सलमान खान के हाथ में आ गया. बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विजेता दिव्या अग्रवाल थी और दूसरा सीजन 'सिस्टम' एल्विश यादव ने जीता था.

ये भी पढ़ें : WATCH : शहनाज गिल ने मुनव्वर फारुकी संग देखा IPL मैच, बिग बॉस विनर के साथ तस्वीरें-वीडियो वायरल - Shehnaaz Gill


Last Updated : Apr 13, 2024, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details