WATCH: 'घर का भेदी'!, 'बिग बॉस' ओटीटी 3 में बड़ा बदलाव, BB हाउस में मोबाइल ले जाने की मिली अनुमति, मगर... - Bigg Boss OTT 3 Premiere - BIGG BOSS OTT 3 PREMIERE
Bigg Boss OTT 3 Premiere: 'बिग बॉस 'ओटीटी 3 में एक बड़े बदलाव की घोषणा की गई है. घर के अंदर फोन की अनुमति दी जा रही है, मगर एक ट्विस्ट के साथ. आइए जानते हैं क्या है वो ट्विस्ट...
मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 का आज, 21 जून प्रीमियर हो गया है सीजन के झक्कास होस्ट अनिल कपूर ने शो के मंच पर धमाकेदार एंट्री की और अपने मशहूर गानों पर परफॉर्म किया. शो में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स से लेकर जर्नलिस्ट तक, जैसे कई नए कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. धमाकेदार शुरुआत के साथ, अनिल कपूर बिग बॉस के घर में कन्फेशन रूम से अपनी यात्रा शुरू करते हैं. होस्ट बिग बॉस से एक कबूलनामा करने के लिए कहते हैं. वह पूछते हैं कि क्या मोबाइल फोन की अनुमति है.
बिग बॉस कहते हैं, 'हां, इस बार नए नियमों के साथ, नए बदलाव के साथ घर में मोबाइल फोन की अनुमति होगी, लेकिन सभी के पास इसकी पहुंच नहीं होगी. यह घर में एक ट्विस्ट के साथ आएगा. घर में एक बाहरी व्यक्ति होगा और यह बाहरी व्यक्ति बिग बॉस और कंटेस्टेंट के बीच पुल का काम करेगा.'
बीबी हाउस का भेदी इसके बाद अनिल कपूर कहते हैं, 'इस बार नए ट्विस्ट के साथ घर के अंदर मोबाइल फोन आएगा, लेकिन एक नए सदस्य के साथ. यह सदस्य घर के अंदर बिग बॉस की आंखें होंगी. घर के अंदर होगा कोई बाहर वाला, जिसको मिलेगी बाहर की खबरें और ये करके बिग बॉस ने तोड़ा है अपने 17 सालों का स्टीरियोटाइप. अब रिकॉर्ड हो या स्टीरियोटाइप, वहीं एके तो होता है.'
'बिग बॉस 'ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अनिल कपूर ने अपने मशहूर गानों के साथ शो में धमाकेदार एंट्री की, उन्होंने अपने फैंस को खुश करने के लिए परफॉर्म किया. इसके बाद अनिल कपूर दर्शकों का अभिवादन करने के लिए स्टेज पर आए और घर की पहले कंटेस्टेंट से परिचय कराया. यह कोई और नहीं बल्कि वायरल वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित गेरा हैं. इसके बाद एक्टर रोहित शौरी, यूट्यूबर शिवानी कुमारी, सना मकबूल, विशाल पांडे, लव कटारिया, मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया जैसे कई कंटेस्टेंट शो में शामिल हुए है.