मुंबई: बिग बॉस 18 के घर से किसी एक कंटेस्टेंट की जर्नी आज खत्म हो जाएगी. हाल ही में बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि सारा, तजिंदर और मुस्कान में से किसी एक का बिग बॉस के घर में सफर खत्म हो जाएगा. बिग बॉस ने नए प्रोमो में कहा- एक्सपायरी सून की एक्सपायरी डेट आ गई है आज सारा, मुस्कान और तजिंदर में से कोई एक बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो जाएगा.
सारा, तजिंदर और मुस्कान में से कोई एक होगा बाहर
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो के अनुसार आज कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा. यानि सारा, मुस्कान और तजिंदर बग्गा में से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर समाप्त हो जाएगा. फैंस एक्साइटेड थे कि अनुपमा फेम मुस्कान बामने इस बार बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर आई हैं. लेकिन शो में ज्यादा एक्टिव ना होने की वजह से उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया है. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि मुस्कान ही घर से बाहर होंगी.