मुंबई:बिग बॉस 17 के विजेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में क्रिकेटर शुभमन गिल और निर्माता राघव शर्मा के साथ पार्टी की. तीनों सेलिब्रिटीज की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. फोटो के इंटरनेट पर शेयर होने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और तस्वीर पर अपना रिएक्शन देने लगे. इसके अलावा और भी फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें बिग बॉस 17 के एक्स कंटेस्टेंट्स मुनव्वर के साथ पार्टी कर रहे हैं. यह बिग बॉस 17 की रीयूनियन पार्टी और मुनव्वर फारुकी की सक्सेस पार्टी है.
फैंस ने दिए ये रिएक्शन
एक यूजर ने कमेंट किया, 'राजा और प्रिंस एक ही फ्रेम में'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुनव्वर किंग'. वहीं एक और फैन ने लिखा, 'डोंगरी के राजा'. अनजान लोगों के लिए, मुनव्वर ने अपने शुरुआती लाइफ का एक बड़ा हिस्सा मुंबई के डोंगरी में बिताया. सेलिब्रिटी के प्रतिष्ठित बिग बॉस ट्रॉफी के साथ डोंगर लौटने के बाद फैंस अपने फेवरेट की झलक पाने के लिए उमड़ पड़े.