हैदराबाद : बिग बॉस फेम और दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक ने हाल ही में अपने फैंस को अपनी सगाई की गुडन्यूज दी थी. अब्दु रोजिक ने अपनी मंगेतर अमीरा संग सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं और साथ ही लाइफ की नई शुरुआत की एक्साइटमेंट के साथ शादी की डेट भी बताई थी. अब्दु रोजिक ने बताया था कि वह 7 जुलाई को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब सिंगर ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है.
क्यों की शादी पोस्टपोन ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अब्दु ने खुद अपनी शादी पोस्टपोन की है. अब्दु रोजिक ने कुछ समय के लिए की अपनी शादी को पोस्टपोन करने की वजह भी बताई है. अब्दु रोजिक ने बताया है कि आगामी 6 जुलाई को दुबई कोका कोला एरिना में वह अपनी पहली टाइटल बॉक्सिंग फाइट की पेशकश करेंगे. अब्दु रोजिक अपनी शादी से ज्यादा बॉक्सिंग को लेकर एक्साइटेड हैं. अब्दु रोजिक का कहना है कि वह इसके लिए सालों से प्रयास कर रहे हैं और वह अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी शादी की डेट आगे बढ़ा रहे हैं. अब्दु रोजिक ने कहा, मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे बॉक्सिंग का इतना बड़ा प्लेटफॉर्म मिल पाएगा'. अब्दु रोजिक हालांकि थोड़ा नाराज भी हैं, लेकिन वह जल्द ही अपने फैंस को अपनी शादी की नई तारीख का एलान करेंगे.
अब्दु रोजिक के बारे में बता दें कि वह सोशल मीडिया स्टार और हाइट में दुनिया के सबसे छोटे सिंगर भी हैं. वह तजाकिस्तान के रहने वाले हैं. अब्दु रोजिक को सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस से पहचान मिली थी. अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट आए थे.