दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कोचेला 2025 में परफॉर्म करेंगे इंडियन रैपर हनुमानकाइंड, सॉन्ग 'बिग डॉग्स' से दुनिया में मचाया था हंगामा - COACHELLA 2025 LINE UP

दिलजीत दोसांझ, एपी ढिल्लो और सिड श्रीराम के बाद अब यह भारतीय सिंगर कोचेला 2025 में परफॉर्म करने जा रहा है.

Big Dawgs Fame Humankind at Coachella 2025
कोचेला 2025 (Song Big Dawgs Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 21, 2024, 5:25 PM IST

हैदराबाद:मलयालम रैपर सूरज चेरुकट उर्फ हनुमनाकाइंड को हम उनके वर्ल्डफेमस रैप 'बिग डॉग्स' से जान जाते हैं. बिग डॉग्स मौजूदा साल में रिलीज हुआ था और यूट्यूब पर इसे उस वक्त 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था. अब हनुमनाकाइंड ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है. हनुमनाकाइंड वर्ल्ड फेमस पंजाबी स्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ, एपी ढिल्लों और 'पुष्पा' का हिट सॉन्ग श्रीवल्ली गाने वाले सिंगर सिड श्रीराम के बाद कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने जा रहे हैं. इन तीनों सिंगर ने कोचेला 2024 में परफॉर्म किया था. बता दें, मौजूदा साल में दिलजीत दोसांझ ने कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म कर इतिहास रच दिया था. गौरतलब है कि कोचेला 2025 के परफॉर्मर का लाइनअप आ गया है, जिसमें लेडी गागा और पोस्ट मेलोन जैसे वर्ल्डफेमस स्टार्स का नाम भी शामिल है.

कोचेला 2025 में हनुमनाकाइंड

कोचेला 2025 अप्रैल के दो वीकेंड 11 से 18 और 12 से 19 और 13 से 20 अप्रैल के बीच होगा. वहीं, हनुमानकाइंड दूसरे स्लॉट 12 से 19 वाले वीक में परफॉर्म करेंगे कोचेला 2025 कैलिफोर्निया के इंडियो में होगा. इसमें अब हनुमनाकाइंड अपने जलवा दिखाने जा रहे हैं. कोचेला 2025 में हनुमनाकाइंड के साथ-साथ लेडी गागा, पोस्ट मेलोन, ग्रीन डे भी यहां परफॉर्म करेंगे. इवेंट में ट्रैविस स्कॉट बतौर स्पेशल गेस्ट जुड़ने वानले हैं. इनके अलावा चार्ली एक्ससीएक्स, मिस्सी इलियट, एफकेए ट्विग्स और मेगन स्टैलियन समेत कई सिंगिंग स्टार्स यहां परफॉर्म करने जा रहे हैं.

कौन हैं हनुमनाकाइंड ?

हनुमनाकाइंड का असल नाम सूरज चेरुकट है, जो केरल के मलुप्पुरम में 17 अक्टूबर 1992 में पैदा हुए. हनुमनाकाइंड के पति ऑयल सेक्टर में काम करते थे, यही कारण है कि वह अफ्रीका और यूएई की कई शहरों में पले बढ़े, इसमें नाइजीरिया, सऊदी अरब, इटली और दुबई शामिल है. फिलहाल हनुमनाकाइंड का परिवार अमेरिका में रहता है. हनुमनाकाइंड ने भारत तमिलनाडु के कोयम्बटुर से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री ली.

वहीं, 2019 में सूरज चेरुकट ने डेली डॉज डेब्यू एल्बम लॉन्च की और फिर साल 2024 में 'बिग डॉग्स' से दुनियाभर में छा गए. 15 साल की उम्र में हनुमनाकाइंड ने अमेरिका मे रैप की शुरुआत की थी और ईपी कलमी के साथ गाने बनाए. हनुमनाकाइंड के फेमस ट्रैक में चंगेज, रश ऑवर और गो टू स्लीप शामिल है.

सूरज चेरुकट से हनुमनाकाइंड कैसे बने?

एक इंटरव्यू में रैपर सूरज ने इसके पीछे की कहानी का खुलासा किया, हनुमान और मैनकाइंड मतलब इंसानियत को मिलकार यह नाम रखा है, रैपर ने कहा हनुमान नाम भारत के कोने-कोने में सुनाई देता है और उनकी मानवता हर जगह फैली है, इसलिए मैंने अपनी नाम इन नामों को मिलाकर बनाया'.

ये भी पढे़ं :

Dil Luminati कॉन्सर्ट के लिए हैदराबाद पहुंचे दिलजीत दोसांझ, ऑटो से की सैर, सिंगर ने किया चारमीनार का दीदार

हैदराबाद में Dil-Luminati कॉन्सर्ट से पहले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार से मिला नोटिस

WATCH: नोटिस-शराब पर दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन, सिंगर ने राज्य सरकारों को दिया ये ओपन चैलेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details