भूमि पेडनेकर ने न्यूली वेड कपल रकुल-जैकी संग शेयर कीं शादी की 'मैजिकल' तस्वीरें, देखें
Rakul-Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधे, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने शिरकत की. हाल ही में शादी में शामिल हुई भूमि पेडनेकर ने न्यूली वेड कपल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने बुधवार को गोवा में शादी कर ली. भूमि पेडनेकर, जो शादी में मेहमानों में से एक थीं. उन्होंने शादी से एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें न्यूली वेड कपल के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. भूमि ने खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया, 'मैं कभी भी दो ऐसे लोगों से नहीं मिली जो एक जैसे हों, बस एक साथ रहना, लवली कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, हम आप दोनों को बहुत प्यार करते हैं. आज का दिन बहुत जादुई था.
भूमि पेडनेकर ने न्यूली वेड कपल को किया विश
भूमि पेडनेकर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कपल को बधाई दी. शादी से रकुल प्रीत और जैकी की तस्वीर पोस्ट करते हुए भूमि ने लिखा, 'दिल भर आया, सोलमेट्स, बेस्टफ्रेंड्स, लवर्स, पिछले 3 दिन मैजिकल थे'.रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'अभी और हमेशा के लिए. उनके कमेंट सेक्शन में भूमि ने लिखा, 'जादुई तीन दिन'.
रकुल प्रीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म गिल्ली से की थी. उन्होंने 2013 में दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्हें दे दे प्यार दे, छत्रीवाली, कटपुतली, थैंक गॉड, डॉक्टर जी और रनवे 34 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. जैकी भगनानी ने F.A.L.T.U, यंगिस्तान, मित्रों जैसी फिल्मों में काम किया है वहीं उन्होंने बेल बॉटम, कटपुतली, मिशन रानीगंज, गणपथ जैसी कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.