हैदराबाद: रोहित शेट्टी की नई कॉप यूनिवर्स 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 1 नवंबर को रिलीज हुई. रिलीज के 20 दिनों के बाद भी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस शानदार परफॉर्म कर रही हैं. 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और अब अपनी नगाहे 300 करोड़ पर रखी हैं. बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुई दोनों फिल्में में से अजय देवगन की फिल्म कार्तिक की फिल्म से आगे रही, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि 'रूह बाबा' जल्द ही 'बाजीराव सिंघम' को पीछे देंगे.
रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर इसे भूल भुलैया 3 से कड़ी टक्कर मिल रही है. भूल भुलैया ने भी पहले हफ्ते में घरेलू स्तर पर 158.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी रिलीज न होने की वजह से दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखी गई. दूसरे हफ्ते में अजय देवगन स्टारर ने 54.61 करोड़ और कार्तिक की फिल्म ने 66.01 करोड़ रुपये कमाए. वहीं तीसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर रूह बाबा का क्रेज जारी रहा 16.78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि रोहित शेट्टी की फिल्म ने 13.14 करोड़ रुपये ही कमा पाई.