दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

टेंशन फ्री करने आ रहीं ये 10 अपकमिंग मास कॉमेडी फिल्में, अभी से नोट कर लें डेट - 10 Upcoming Comedy Movies - 10 UPCOMING COMEDY MOVIES

Upcoming Bollywood Comedy Movies : भूल-भुलैया 3 से हाउसफुल 5 समेत साल 2024-25 में रिलीज होने जा रही हैं ये 10 मास कॉमेडी फिल्में. यहां जानें इन कॉमेडी फिल्मों की रिलीज डेट.

10 Upcoming Comedy Movies
10 अपकमिंग मास कॉमेडी फिल्में (IMAGE- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 5:27 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड हर साल हर जोनर की फिल्में बनाता है. इसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्शन और कॉमेडी फिल्में होती हैं. ऐसे में साल 2024-25 फिल्में बी-टाउन से कई कॉमेडी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. ईटीवी भारत के इस खास स्टोरी सेक्शन में आज हम छांटकर लाए हैं उन 10 अपकमिंग बॉलीवुड मास कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट, जिन्हें देखे बिना रह पाना आपके लिए मुश्किल होगा.

स्त्री 2

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री (2018) को भूल पाना मुश्किल है. फिल्म का डॉयलॉग वो स्त्री है... आज भी लोगों की जुबां पर रटा है. अब अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी स्त्री 2 रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 30 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 के बाद अपनी हॉरर कॉमेडी की तीसरी किश्त भूल भुलैया 3 के साथ लौट रहे हैं. इस बार 'रूह बाबा' के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3 मौजूदा साल की दिवाली पर रिलीज होगी.

बैड न्यूज

'गुड न्यूज' के बाद करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' फुल ऑफ कॉमेडी फिल्म होने जा रही है. इसमें विक्की कौशल, पंजाबी एक्टर एमी वर्क और तृप्ति डिमरी कॉमेडी का तड़का लगाने जा रही हैं. फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जो 19 जुलाई 2024 को रिलीज होगी.

हाउसफुल 5

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 पर काम चालू है. फिल्म में बॉबी देओल की भी एंट्री मानी जा रही है. फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग अगस्त 5 से शुरू होगी, जिसे तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे.

वेलकम 3

इधर, फिरोज नाडियाडवाला अपनी वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त वेलकम टू द जंगल की तैयारी में है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, श्रेयस तलपड़े, रवीना टंडन, जैकलीन, लारा दत्त समेत 25 से ज्यादा सेलेब्स से सजी वेलकम 3 एक मास कॉमेडी फिल्म होने जा रही है. वेलकम 3 क्रिसमस 2024 के मौके पर रिलीज होगी.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर कॉमेडी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का भी तृप्ति के फैंस को इंतजार है. यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद वरुण धवन अब डायरेक्टर शशांक खैतान के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ला रहे हैं. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज डेट 18 अप्रैल 2025 है. इस फिल्म में वरुण के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में होंगी.

मस्ती 4

मास कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती की चौथी किश्त मस्ती 4 का 29 फरवरी 2024 को एलान हो चुका है. रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी और मिलाप जावेरी इस बार दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी के हाथ में है. फिल्म मस्ती 4 के लिए इंद्र कुमार और मारुति इंटरनेशनल के मालिक अशोक ठकेरिया ने ए झुनझुनवाला और एसके अहलुवालिया के साथ हाथ मिलाया है.

धमाल 4

धमाल से संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी की चौकड़ी ने खूब बवाल मचाया था. अब फिल्म धमाल 4 पर काम शुरू होने जा रहा है. गौरतलब है कि फिल्म शुरुआत होने में टाइम ले रही और फिल्म में इस बार अजय देवगन 'टोटल धमाल' के बाद फिर कमाल करेंगे.

जॉली LLB 3

अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर कोर्टरूम ड्रामा कॉमेडी फिल्म जॉली LLB 3 की शूटिंग जारी है और सुभाष कपूर के डारयेक्शन में बनी रही फिल्म बहुत जल्द दर्शकों के बीच होगी.

अब देखेंगे आज के हाईटेक जमाने और इंस्टा रील की मस्ती भरी दुनिया में में ये फिल्में कैसे दर्शकों को हंसाती है.

ये भी पढ़ें :

नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वालीं ये हैं TOP 5 फिल्में, 'एनिमल' और 'लापता लेडीज' नहीं तोड़ सकीं इस मूवी का रिकॉर्ड - Most Watched Movies On NETFLIX


विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7 फिल्में, 8 साल हो गए नहीं टूटा इस फिल्म का रिकॉर्ड - Highest Grossing Indian Films


तृप्ति डिमरी ने किया इन फिल्मों से कियारा-जाह्नवी का पत्ता साफ, 'भाभी 2' की झोली में गिरीं ये 8 फिल्में - Triptii Dimri Upcoming Movies


ABOUT THE AUTHOR

...view details