बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

अरविंद अकेला कल्लू ने पूजा निषाद पर उड़ाई करेंसी, दोनों का धमाकेदार सॉन्ग 'करेंसी से' हुआ रिलीज - New Bhojpuri Song - NEW BHOJPURI SONG

Song Currency Se: भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू अपने धमाके दार गोनों की वजह से युवाओं के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार सिंगर ने सव्वैग भरा अपना न्यू सॉन्ग 'करेंसी से' रिलीज रिलीज कर दिया है. यहां देखें वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 1:37 PM IST

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री और युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह का नया गाना 'करेंसी से' देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस गाने में कल्लू एक्ट्रेस पूजा निषाद के उपर नोट बरसाते नजर आ रहे है. वहीं वीडियो में उनको पूजा के सामने पिस्टल लहरा कर धमकाते हुए भी देखा जा रहा है. इसके बाद से कल्लू की चर्चा में बने हुए हैं, ये सारा मामला उनके नये गाने "करेंसी से" का है.

करेंसी से सॉन्ग हुआ वायरल

गाने में दिखा करेंसी का दम: इस गाने को अपनी धुन भोजपुरी ने बनाया है और अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है. अपनी धुन भोजपुरी अपने आप में एक अलग तरह का चैनल है, जो फ्रेश मनोरंजन का संसार लेकर आया है. इसी कड़ी में "करेंसी से" भोजपुरी दर्शकों के लिए एक धमाकेदार सॉन्ग है. अपनी धुन भोजपुरी से रिलीज गाना "करेंसी से" को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि इस गाने में नोट के पावर की बात दिखती है.

दोनों की केमिस्ट्री है धमाकेदार

शिवानी सिंह की आवाज ने बिखेरा जलवा: कल्लू ने कहा कि यह गाना हकीकत को चरितार्थ करता है, साथ ही साथ मनोरंजन के लेवल को उपर ले जाने वाला है. गाने में शिवानी सिंह ने शानदार काम किया है. शिवानी और कल्लू की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आए इसके लिए दोनों ने खूब मेहनत की है. बता दें कि "करेंसी से" गाने में कल्लू और पूजा निषाद की केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद आ रही है. पूजा ने अपनी अदाओं से पारा बढ़ा दिया है.

अरविंद अकेला कल्लू और पूजा निषाद ने बढ़ाया पारा

पढ़ें-'देवरन प दया करा', भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह का नया होली गीत रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details