दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जैस्मीन भसीन की आंखों से उतरी पट्टियां, अब ऐसी है अली गोनी की 'स्ट्रॉन्गेस्ट' लेडी की हालत - Jasmine Bhasin - JASMINE BHASIN

Jasmine Bhasin Cornea Damage Update: टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने अपने हेल्थ को लेकर अपडेट साझा किया है. कुछ दिन पहले उनकी आंखों को कार्निया डैमेज हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिखना बंद हो गया था. उधर, उनके बॉयफ्रेंड-एक्टर अली गोनी ने भी तस्वीर साझा कर अपनी 'लेडी लव' का हौसला बढ़ाया है.

Jasmine Bhasin Aly Goni
जैस्मीन भसीन संग अली गोनी (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 22, 2024, 7:14 AM IST

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन हाल ही में दिल्ली के एक इवेंट में शामिल हुई थी. इवेंट के लिए तैयार हुईं जैस्मीन ने कॉन्टैक्ट लेंस पहने थे. इस लेंस की वजह से उनकी आंखों में चोट लग गई, जिससे उनकी कॉर्निया डैमेज हो गई. इवेंट के तुरंत बाद वे दिल्ली के एक अस्पताल में पहुंची, जहां डॉक्टर ने पुष्टि की कि उनके आंखों की कार्निया डैमेज हो गई. 4-5 दिन में ठीक हो जाएगा. इसके बाद उनके आंखों पर बैंडेज लगा दिया गया था.

यह खबर फैलने के बाद जैस्मीन ने बीती रविवार देर रात को अपने हेल्थ के बारे में अपडेट साझा किया. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक सेल्फी अपलोड की और बताया कि वह पहले से बहुत अच्छी है और रिकवर कर रही हैं. उन्होंने फैंस को प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहा है.

जैस्मीन भसीन की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

जैस्मिन के बॉयफ्रेंड-एक्टर अली गोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने उन्हें खास महसूस कराया. तस्वीर में वह जैस्मीन को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'स्ट्रॉन्गेस्ट'. अली के इस पोस्ट पर जैस्मीन की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने पर प्यार लुटाया है.

क्या है मामला?
एक मीडिया इंटरव्यू में जैस्मीन ने अपने साथ हुई घटना के बारे में साझा किया. जैस्मिन ने कहा कि वह 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थीं. उन्होंने बताया, 'मैं 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थी, जिसके लिए मैं तैयार हो रही थी. मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या दिक्कत थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा. यह दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया. मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, चूंकि जिस इवेंट में मैं गई थी वो कॉन्ट्रैक्ट पर था, इसलिए मैंने पहले इवेंट में जाने का फैसला लिया और फिर डॉक्टर के पास. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके कॉर्निया डैमेज हो गए हैं और उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी. डॉक्टर ने कहा कि आंखों को ध्यान रखिए 4-5 दिन में ठीक हो जाएगा.'

काम की बात करें तो जैस्मीन अगली बार पंजाबी फिल्म अरदास सरबत दे भले दी में नजर आएंगी, जिसमें एक्टप ग्रिप्पी ग्रेवाल भी हैं. यह इस साल सितंबर में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details