दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हिंदुस्तान बचाने निकले अक्षय-टाइगर क्यों बने एक-दूजे की जान के दुश्मन, देखें 'बड़े मियां छोटे मियां' का धांसू ट्रेलर - Bade Miyan Chote Miyan Trailer - BADE MIYAN CHOTE MIYAN TRAILER

Bade Miyan Chote Miyan Trailer OUT : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर दमदार एक्शन से लबरेज फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' का ट्रेलर आज 26 मार्च को रिलीज हो गया है. यहां देखें.

'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज,
'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज,

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 26, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 12:58 PM IST

मुंबई : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' के ट्रेलर का इंतजार खत्म हो गया है. बडे़ मियां छोटे मियां का ट्रेलर आज 26 मार्च को रिलीज हो चुका है. मेकर्स ने बडे़ मियां छोटे मियां के ट्रेलर का नया पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी आज सुबह ही दी थी. 'बडे़ मियां छोटे मियां' का ट्रेलर देखते ही बन रहा है. इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपना अलग ही लेवन का एक्शन करते दिख रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

ट्रेलर की बात करें तो इसमें सबसे पहले यह बता दें कि 3.31 मिनट का पूरा ट्रेलर बम धमाके और गोलीबारी के साथ-साथ दमदार एक्शन से भरा है. अक्षय-टाइगर देश के उस दुश्मन का खात्मा करने निकले हैं, जिसकी ना तो कोई पहचान है और ना ही कोई अता-पता और यह देश का दुश्मन हिंदुस्तान की तबाही का सपना लिए बैठा है. सारी फौज के नाकाम होने के बाद बड़े मियां छोटे मियां की जोड़ी को इस दुश्मन का पता लगाने के लिए बुलाया जाता है.

यह एक्शन जोड़ी अपने ही अंदाज में दुश्मन को ठिकाने लगाने में लग जाती है और आखिर में खुद एक-दूजे की जान की दुश्मन बन जाती हैं, आखिर ऐसा क्यों..यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. अली अब्बास जफर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की प्रोड्क्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म आगामी ईद पर रिलीज (10 अप्रैल) होने जा रही है. बता दें, फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग कई शहरों में हुई है और फिल्म में कई दमदार एक्शन देखने को मिलेंगे.

बडे़ मियां छोटे मियां की खास बात यह भी है कि पहली बार अक्षय और टाइगर स्क्रीन पर एक साथ एक्शन करते नजर आएंगे. स्टंट एक्शन से भरी इस जोड़ी को अली अब्बास पेश कर रहे हैं, जो सलमान खान के साथ फिल्म भारत और टाइगर जिंदा है कर चुके हैं. वहीं, दोनों ही स्टार बीते कई समय से फिल्म प्रमोशन में जुटे हुए हैं.

इस एक्शन जोड़ी को आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते देखा गया था, तो दोनों मिलकर जमकर होली भी खेली थी.

ये भी पढ़ें : WATCH : अक्षय कुमार ने लिया टाइगर श्रॉफ से बदला, लोटपोट कर देगा 'बड़े मियां छोटे मियां' का ये वीडियो


Last Updated : Mar 26, 2024, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details