मुंबई: आईपीएल 2024 की तैयारियां जोरों पर है और हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. जिसकी शुरूआत बड़े मियां छोटे मियां स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ करने जा रहे हैं. आईपीएल 2024 सीजन का पहला मुकाबला पिछली बार के चैंपियन चैन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्ट्रीट लीग के बाद इस टूर्नामेंट में धमाल मचाते नजर आएंगे.
सीएसके और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 17 के ओपनिंग मैच के दौरान दोनों सुपरस्टार अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को प्रमोट करने पहुंचेंगे. अक्षय और टाइगर ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. स्टार्स ने जो वीडियो शेयर किया उसमे आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच का प्रोमो है. इस वीडियो में अक्षय और टाइगर आईपीएल के ओपनिंग मैच में नजर आने की बात कर रहे हैं.