दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बैड न्यूज' ने पहले वीकेंड में की इतनी कमाई, अक्षय कुमार की 'सरफिरा' के 10 दिनों के कलेक्शन को छोड़ा पीछे - Bad Newz Box Office - BAD NEWZ BOX OFFICE

Bad Newz Box Office Day 3 : विक्की कौशल, एमी वर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज ने पहल वीकेंड पर इतनी कमाई कर ली है, यह अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा के 10 दिनों कलेक्शन से ज्यादा है.

Bad Newz Box Office
बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस (IMAGE- MOVIE POSTER)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 22, 2024, 9:56 AM IST

हैदराबाद : विक्की कौशल, एमी वर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. बैड न्यूज बीती 19 जुलाई को रिलीज हुई थी. बैड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई से खाता खोला था. बैड न्यूज ने अपने पहले वीकेंड में तगड़ा कलेक्शन कर लिया है. बैड न्यूज ने बीती 21 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर पहला शानदार वीकेंड पूरा कर लिया है. इधर, बैड न्यूज से एक हफ्ते पहले (12 जुलाई) को रिलीज हुई फिल्म सरफिरा ने अपनी रिलीज के 10 दिन पूर कर लिए हैं, लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज से कमाई में बहुत पीछे छूट गई है.

बैड न्यूज की तीसरे दिन का कलेक्शन

बैड न्यूज ने 8.62 करोड़ रुपये से खाता खोला था. बैड न्यूज विक्की कौशल के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. वहीं, बैड न्यूज ने शनिवार यानि दूसरे दिन शनिवार को 10.55 करोड़ और रविवार तीसरे दिन 11 करोड़ (अनुमानित) का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 30.17 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, सैकनिल्क के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का 10 दिनों का घरेलू कलेक्शन 21 करोड़ रुपये है.

क्या मंडे टेस्ट में पास होगी फिल्म?

वहीं, आज 22 जुलाई को बैड न्यूज अपने पहले सोमवार यानि बॉक्स ऑफिस पर मंडे टेस्ट में एंट्री कर चुकी हैं. फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, इसका इंतजार है. बैड न्यूज के मेकर्स करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल सिंह बिंद्रा है. वहीं, आनंद तिवारी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में नेहा धूपिया का भी मजेदार रोल है.

ये भी पढ़ें :

विक्की कौशल ने थिएटर में 'बैड न्यूज' देख रहे दर्शकों को दिया सरप्राइज, फैंस ने एक्टर के लिए गाया 'तौबा-तौबा' - Vicky Kaushal


बॉक्स ऑफिस पर छाई विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी की 'बैड न्यूज', जानें क्या है दूसरे दिन की कमाई - Bad Newz Box Office Collection


ABOUT THE AUTHOR

...view details