हैदराबाद : विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी वर्क स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बैड न्यूज' इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. करण जौहर धर्मा प्रोडक्शंस से फिल्म 'गुडन्यूज' के बाद अब 'बैड न्यूज' से अपने दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. फिल्म आगामी 19 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू है. ऐसे में जानेंगे फिल्म एडवांस बुकिंग में कैसा कर रही है और फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है. साथ ही जानेंगे कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के किन सीन पर कैंची चलाई है.
एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, बैड न्यूज ने अपने पहले दिन के लिए दोपहर तक एडवांस बुकिंग में 2,544 शोज के लिए 15,488 टिकट सेल कर 44,54,832 रुपये कमा लिए हैं. वहीं, बैड न्यूज ने 24 घंटों में 12.8 हजार टिकट सेल कर 39.94 लाख रुपये कमा कर अक्षय कुमार और राधिका मदान की हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा को पछाड़ दिया है. सरफिरा ने पहले दिन 24 घंटों में तकरीबन 11 हजार टिकट सेल कर 22.4 लाख का कलेक्शन किया था.
बैड न्यूज का डे 1 कलेक्शन (अनुमानित)
वहीं, बैड न्यूज की पॉपुलैरिटी को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही है कि फिल्म डबल डिजिट से खाता खोलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो बैड न्यूज ओपनिंग डे पर 10 से 11 करोड़ और पहले वीकेंड में 40 से 50 करोड़ का कलेक्शन करती दिख रही है. बता दें, अगर बैड न्यूज से 10 से 11 करोड़ की ओपनिंग ले ली तो यह फिल्म विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन जाएगी.
विक्की कौशल की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में
उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) - 8.25 करोड़
सैम बहादुर (2023)- 6.25 करोड़
जरा हटके जरा बचके (2023)- 5.49 करोड़
भूत: द हॉन्टेड शिप (2020) - 5.10 करोड़
द ग्रेट इंडियन फैमिली (2023)- 1.40 करोड़