हैदराबाद: वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' आज (25 दिसंबर) क्रिसमस 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. साउथ की मशहूर हसीना कीर्ति सुरेश वरुण की क्रिसमस आउटिंग के साथ हिंदी में डेब्यू की हैं.कलीज की निर्देशित और एटली की निर्मित इस फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश के अलावा वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'बेबी जॉन', थलपति विजय की थेरी (2016) का आधिकारिक रीमेक है.
एक्शन-ड्रामा 'बेबी जॉन' ने खास तौर पर सलमान खान के कैमियो की वजह से काफी ध्यान खींचा है. फिल्म के ट्रेलर में भाईजान की झलक भी देखने को मिली थी. 'बेबी जॉन' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए देखते हैं 'बेबी जॉन' का रिव्यू कैसा है...
बेबी जॉन' का रिव्यू
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई दर्शकों ने रिव्यू दिए हैं. एक एक्स यूजर फिल्म से सलमान खान का कैमियो की झलक साझा किया है और लिखा है, 'केवल साउथ डायरेक्टर ही जानते हैं कि सलमान खान जैसे सुपरस्टार को कैसे पेश करना है'.
एक दूसरे यूजर ने एटली के काम की तारीफ की है और कहा है, 'एटली ने बेहतरीन काम किया है, उन्हें पता है कि सलमान खान जैसे मेगास्टार को बड़े पर्दे पर कैसे पेश किया जाए. क्या कमाल का कैमियो परफॉर्मेंस है'.
एक यूजर ने बेबी जॉन के टाइटल की सराहना की है. फिल्म से टाइटल का क्लिप साझा करते हुए यूजर ने लिखा है, 'बॉलीवुड सिनेमा में अब तक का बेस्ट टाइटल कार्ड'.
एक और यूजरने फिल्म के टाइटल की तारीफ करते हुए मेकर्स को धन्यवाद दिया है. उसने लिखा है, 'इस तरह का स्टाइलिश टाइटल कार्ड पाने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर. बेबी जॉन में वरुण धवन के लिए इस सिनेमाई प्रतिभा के लिए एटली अन्ना और कलीस सर को बहुत-बहुत धन्यवाद'.